Cbse Dost For Life App Download: CBSE द्वारा एक मोबाइल फ़ोन एप्लीकेशन लांच किया गया है ये नया एप्लीकेशन क्या है इसका किसलिए इस्तेमाल किया जायेगा कौन कौन इसका इस्तेमाल कर सकता है इन सभी सवालो के जवाब आज हम इस आर्टिकल में जानने वाले है तो बने रहिये हमारे साथ ज्ञानवर्ल्ड में।
Cbse Dost For Life App Download
CBSE द्वारा एक मोबाइल फ़ोन एप्लीकेशन लांच किया गया है जिसका नाम है CBSE DOST FOR LIFE जिसे आप PLAYSTORE से डाउनलोड कर सकते हो CBSE DOST FOR LIFE एक एक्सक्लूसिव एप्लीकेशन है जो आपकी हेल्प करेगा PSYCHOLOGICAL COUNSELLING में आपकी मदद करेगा भारत के एजुकेशन सिस्टम के हिसाब से लोगो को कई बार मेन्टल प्रोब्लेम्स का सामना करना पड़ता है इसी वजह से सीबीएसई द्वारा CBSE DOST FOR LIFE EXCLUSIVE APPLICATION को लांच किया गया है
सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा एक PSYCHOLOGICAL COUNSELLING ऐप को लांच किया गया है मतलब कई बार हम एक्साम्स की वजह से स्ट्रेस ले लेते है कई बार मार्क्स अच्छे नहीं आते तो हम स्ट्रेस ले लेते है कई बार बच्चे अच्छा स्कोर नहीं करते तो उनके पेरेंट्स स्ट्रेस ले लेते है इन सब परेशानीओ का सामना करने के लिए और बच्चो को अंदर से मजबूत करने के लिए CBSE द्वारा DOST FOR LIFE नामक आप्लिकेशन लांच की गयी है, जिसमे आपकी PSYCHOLOGICAL COUNSELLING की जाएगी स्टूडेंट्स के साथ उनके माता पिता की भी।
इस ऐप का इस्तेमाल सिर्फ CBSE के स्कूल के बच्चो और उनके पेरेंट्स के द्वारा किया जा सकेगा अगर आपका स्कूल सीबीएसई एफिलिएटेड नहीं है तो आप इस अप्प को खोल भी नहीं सकते चलिए अब जानते है कोनसी क्लास के बच्चे इस CBSE DOST FOR LIFE एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है।
Cbse Dost For Life App Link
अगर आपको याद होतो जब आप 9TH क्लास में होते हो तो आपका 10TH क्लास के लिए रेजिस्ट्रेशन होता है तब आपका अगले साल 10TH का बोर्ड का एग्जाम होता है, तो रेजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको एक रेजिस्ट्रेशन आईडी दी जाती है जिसकी मदद से आप इस DOST FOR LIFE एप्लीकेशन में लॉगिन कर सकते हो और आपके पेरेंट्स भी उसी आईडी का इस्तेमाल करेंगे।

इस एप्लीकेशन में आपकी काउंसलिंग की जाएगी यह एप्लीकेशन 10 may 2021 से शुरू हो जाएगी जिसमे काउंसलिंग के आपके कोई पैसे नहीं लगने वाले और ये सेशन एक्सपर्ट्स द्वारा हफ्ते में तीन बार किये जायँगे सोमवार बुधवार और शुक्रवार।
काउंसलिंग का सेशन तीन घंटो का होगा जिसमे 09:30 से 01:30 या 01:30 से 05:30 इन दोनों में किसी भी समय में आप काउंसलिंग में हिस्सा बन सकते है और काउंसलिंग के समय कोउन्सेलर से आप चैट करके अपने सवाल पूछ सकते है काउंसलिंग के साथ साथ आपको इस एप्लीकेशन में 12TH क्लास के बाद कोनसा कोर्स करना है इसकी भी पूर्ण जानकारी दी जाएगी
तो दोस्तों आज के आर्टिकल में इतना ही ऐसी ही जानकारिओं के लिए निचे दिए बॉक्स में अपना ईमेल डालकर हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करे और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि वो भी इसके बारे में जान सके आपका बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद।