CG Board 12th Geography Exam Answer: एक बार फिर से स्वागत है आपका ज्ञानवर्ल्ड में आज इस आर्टिकल में हम छत्तीसगढ़ बोर्ड के Geography के परीक्षा के सवालो के जवाब जानेंगे चलिए शुरू करते है यह आर्टिकल अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और आप हमारी वेबसाइट की और भी ज्ञानवर्धक updates के लिए हमें सोशल मीडिया और टेलीग्राम के माध्यम से फॉलो कर सकते है। CG Board 12th Geography Set B Exam Answer
Telegram: Click Here
Like Us On Facebook: Click Here
Follow Us On Instagram: Click Here
CG Board 12th Geography Exam Answer
उत्तर 1
आखेट तथा भोजन संग्रह प्राकृतिक क्रिया कला के अंतर्गत आते है
उत्तर 2
सहकारी कृषि : यह वह प्रणाली कहलाती है जिसके अंतर्गत किसान परस्पर संगाहित होकर लाभ प्राप्ति के लिए सामूहिक खेती करते है।
उत्तर 3
चतुर्थ क्रियाकलाप : पिछले कुछ वर्षो में आर्थिक क्रियाकलाप अति विशिष्ट और जटिल होते जा रहे है, अतः इन क्रियाकलापों का अपना एक वर्ग बन है जिसे चतुर्थ क्रियाकलाप कहा जाता है।
More Exam Answer
CG Board 12th Hindi Set A Answer
CG Board 12th Hindi Set B Answer
CG Board 12th Biology Set C Answer
CG Board 12th Political science Exam Answer
CG Board 12th Physics Exam Answer
CG Board 12th Chemistry Exam Answer
CG Board 12th English Exam Answer
उत्तर 4
उत्तर प्रदेश
उत्तर 5
चीनी उद्योग एक मौसमी उद्योग इसलिए है क्युकी चीनी उद्योग के लिए महत्वपूर्ण कच्चा माल गणना है जोकि एक विशेष मौसम में ही प्राप्त होता है।
उत्तर 6
दो खरीफ फसले – धान, मक्का
उत्तर 7
धात्विक खनिज – लोह अयस्क, अभ्रक
Geography Exam Answer CG Board
डेरी कृषि की मुख्य विशेषताएं क्या है ?
1. उन्नत प्रकार की कृषि है जिसमे दुधारू पशुओ को पाला जाता है।
2. अधिक पूंजी की आवश्यकता होती है।
3. पशुओ को चराने तथा निकालने के लिए पर्याप्त श्रम का होना अनिवार्य है।
4. पशुओ की देख रेख पूरे साल करनी पड़ती है और इसमें कोई अंतराल नहीं होता।
5. यह मुख्यत नगरी एवं आद्योगिक केंद्र के इर्द गिर्द की जाती है, क्योंकि इन क्षेत्रों में दूध तथा दुग्ध उत्पादों के लिए उचित बाजार उपलब्ध होता है।
6. विकसित यातायात, प्रतिशको का उपयोग, पास्तेरीकरण की सुविधा के कारण विभिन्न डेरी उत्पादों को अधिक समय तक रखा जा सकता है।
अंतरास्ट्रीय व्यापार के फायदे
अंतराष्ट्रीय स्टार पर व्यापार के कई लाभ है
फायदा | प्रभाव |
अंतर्राष्ट्रीय विकास के लिए नीव | घरेलु बाजारों पर ध्यान केंद्रित करने वाली कम्पनिया उस क्षेत्र तक ही सिमित है। व्यापार अंतर्राष्ट्रीय स्टार पर अपने ग्राहकों को कई अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में फैलता है, जिससे आप दुनिया भर में बढ़ सकते है। |
बेहतर वित्तीय प्रदर्शन | वैश्विक बाजार आपको राजस्व के नए स्त्रोत तक पहुंच प्रदान कर सकता है, जो आपके व्य्वसाय को अधिक वित्तीय छमता दे सकता है। |
विविध जोखिम | एक बाजार में व्यापार करके, आप जोखिम को कम करते है की घरेलु व्यापार के मुद्दे आपके व्य्वसाय पर हो सकते है। |