Computer Basic Knowledge In Hindi

Computer Basic Knowledge In Hindi: स्वागत है आपका ज्ञान वर्ल्ड में अगर आप नहीं जानते कंप्यूटर क्या है इसे कैसे चलाया जाता है कैसे कंप्यूटर पर काम किया जाता है तो ये आर्टिकल आपके लिए है (Basic Of Computer In Hindi)इस आर्टिकल की मदद से हम आपको कंप्यूटर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी (Computer Basic Information) देने की कोशिश करेंगे

ALSO READ : Generation Of Computer In Hindi

Computer Basic Knowledge In Hindi

Computer Basic Knowledge In Hindi

चलिए जानते है कंप्यूटर किसे कहते है और कंप्यूटर के कौन कौन से जरुरी भाग होते है

Knowledge Of Computer In Hindi: कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो बिजली की मदद से चलाया जा सकता है ये हम सभी जानते है, तो कंप्यूटर यूजर द्वारा दिए गए डेटा को इनफार्मेशन के रूप में कन्वर्ट करने का काम करती है. अब आप लोग जानना चाहेंगे डेटा क्या होता है तो फ्रेंड्स सूचना आकड़ो या तथयो को डाटा बोला जाता है, रॉ फैक्ट्स और फिगर्स को हम डेटा बोलते है एक्साम्प्ले के तौर पे समझते है निचे कुछ लिखा है उससे पढ़िए

100

क्या समझ आया 100 लिखा है लेकिन ये 100 है क्या , 100 कुत्ते बिल्ली 100 क्या, 100 एक रॉ फैक्ट है रॉ फैक्ट और फिगर्स को हम डेटा बोलते है

100 कम्प्यूटर्स

अब देखिये मैंने 100 के साथ कंप्यूटर लिख दिया तो क्या हुआ एक इनफार्मेशन Generate हुई की यहाँ 100 कंप्यूटर के बारे में कुछ लिखा है, तो क्या हुआ 100 के बारे में हमें कुछ मीनिंग मिल रही है मतलब डाटा कुछ मीनिंग प्रोवाइड कर रहा है मतलब डाटा की मदद से हमें कुछ इनफार्मेशन Generate हो रही है.

कन्फुसिंग सिंपल बताऊ तो कंप्यूटर यूजर के लिए डेटा को इनफार्मेशन के रूप में कंवर्ट करने का काम करता है

अब कंप्यूटर शब्द का मतलब जानते है दोस्तों कंप्यूटर की जो स्पेलिंग होती है उसका अपना एक मतलब होता है

CCOMMONLY
OOPERATED
MMACHINE
PPARTICULARLY
UUSED
TTRADE
EEDUCATION
RRESEARCH

Full Form Of Computer Related Word

अब इन्ही मीनिंग को हम हिंदी में जाने तो सामान्य रूप से काम में आने वाली मशीन जो विशेष रूप से काम में आती है व्यापार में शिक्षा में और अनुसंधान कार्यों में

फ्रेंड्स एक चीज़ मै आपको क्लियर करता हु आज तक किसी ने कंप्यूटर के वर्ड्स की कोई मीनिंग क्लियर नहीं की है आप अपनी मर्ज़ी के हिसाब से कुछ भी मीनिंग बना सकते है लकिन इसमें कंडीशन ये होती है की आप जो भी मीनिंग बना रहे है उसमे कंप्यूटर का कोई पार्ट नहीं होना चाहिए

अब जानते है कंप्यूटर की जनरेशन के बारे में:

Computer Basic Knowledge In Hindi:पहली जनरेशन के जो कम्प्युटर्स थे उनमे वैक्युम तुबेस का इस्तेमाल किया जाता था सेकंड जनरेशन के कम्प्यूटर्स में ट्रांसिस्टर्स का इस्तेमाल होने लगा 3rd जनरेशन के कंप्यूटर में IC (इंटीग्रेटेड सर्किट्स) का इस्तेमाल किया जाता था. इसी तरह से 4th जनरेशन के कम्प्यूटर्स में मिक्रोप्रोसेसर्स का इस्तेमाल हुआ और 5th जनरेशन के कम्प्यूटर्स का इस्तेमाल हम सभी आजकल करते है जिसमे एडवांस मिक्रोप्रोसेसर्स का इस्तेमाल हो रहा है

Principle of Computer in Hindi

अब जानते है कंप्यूटर के सिद्धांत के बारे में

हम सभी के काम करने के कुछ न कुछ सिद्धांत होते है उसी से कंप्यूटर के काम करने का भी कुछ सिद्धांत होता होता जैसे आपसे कोई आपका नाम पूछे कि आपका नाम क्या है तो अपने जो QUESTION सुना वो कान की मदद से आपके माइंड में इनपुट हुआ फिर आपके दिमाग ने QUESTION समझा आपने सोचा समझा और जवाब रेडी किया और आपके मुंह से आउटपुट आया मेरा नाम ज्ञानवर्ल्ड है ठीक इसी तरह से कंप्यूटर भी काम करता है. यूजर यानि हमारे द्वारा दिए गए रॉ डाटा को कंप्यूटर एक्सेप्ट करता है प्रोसेस करता है और आउटपुट के रूप में शो कर देता है और आवशयकता अनुसार कंप्यूटर अपने स्टोरेज में यूजर का डेटा स्टोर भी करता है जिससे जिससे कुछ समय बाद या कुछ दिन बाद फिर से फिर से उस डाटा का इस्तेमाल किया जा सके

Parts Of Computer Hindi

अब बात करते  है पार्ट्स ऑफ कंप्यूटर की

Computer Basic Knowledge In Hindi : सबसे पहले जानते है कंप्यूटर यूजर से डाटा कैसे ले सकता है डेटा लेने के लिए कंप्यूटर में इनपुट उपकरण का इस्तेमाल होता है हम एक एक करके समझने की कोशिश करते है.

यह भी पढ़े: Oxford Dictionary Hindi Word Of The Year 2019

Computer Basic Knowledge In Hindi

कंप्यूटर में सबसे पहला इनपुट उपकरण कीबोर्ड होता है जैसा इसका नाम है वैसा ही इसका काम है कीबोर्ड, Key का मतलब होता है चाबी तो दोस्तों कंप्यूटर इस्तेमाल करने के कीबोर्ड बोहोत आवश्यक चाबी है दोस्तों कीबोर्ड में अलग अलग तरह के बटन्स होते है जिनके अलग अलग काम होते है.

Computer Basic Knowledge In Hindi

दूसरा जरुरी इनपुट उपकरण माउस होता है दोस्तों माउस एक तरह का पॉइंटिंग उपकरण है मार्किट में 3 तरीके के माउस मिलते है

TYPES OF MOUSE
Optical Mouse
Wireless Mouse
Track Ball Mouse

Computer Basic Knowledge In Hindi : Optical Mouse का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता इन इन माउस के निचे लाइट जलती है जो सेंसर का काम करती है जिसकी वजह से हम माउस के कर्सर को पॉइंट कर सकते है. दूसरा Wireless Mouse जिन माउस में वायर यानि तार का इस्तेमाल नहीं होता उन्हें वायरलेस माउस बोला जाता है. तीसरा Track Ball Mouse दोस्तों इन माउस का इस्तेमाल अब नहीं होता क्युकी इन माउस में कर्सर का सेंसर नहीं बल्कि माउस के निचे एक गोल सा कंचे जैसी बॉल होती थी जिस से कर्सर को पॉइंट किया जाता था ट्रैक बॉल माउस का इस्तेमाल अब नहीं किया जाता क्युकी मार्किट में अब सेंसर्स वाले माउस की डिमांड ज्यादा होती है और ऑप्टिकल माउस ट्रैक बॉल माउस के मुक़ाबले काफी अच्छे होते है.

Computer Ke Baare Mein Jankari Hindi Mein
Computer Basic Knowledge In Hindi

दोस्तों माउस में तीन तरीके के बटन्स होते है लेफ्ट, राइट और स्क्रॉल बटन

Computer Ki Puri Jankari Hindi Me: लेफ्ट बटन का इस्तेमाल किसी भी प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर को ओपेन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, आप जिस प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर पे काम करना चाहते है उस प्रोग्राम पर अपना माउस कर्सर ले जाये और डबल क्लिक करे. लेफ्ट बटन का एक और काम होता है माउस का लेफ्ट बटन किसी फाइल या प्रोग्राम को ड्रैग या ड्रॉप करने के काम में लाया जाता है आप जिस फाइल या प्रोग्राम को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करना चाहते है उस पर लेफ्ट क्लिक दबा कर रखे और किसी और जगह ले जाकर क्लिक छोड़ दे जिसे हम ड्रैग & ड्राप नाम से जानते है. सो दोस्तों लेफ्ट बटन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है किसी प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर को ओपेन करने के लिए

Basic Information About Computer In Hindi

राइट बटन का इस्तेमाल किसी प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर की प्रॉपर्टीज जानने के लिए किया जाता है राइट बटन का इस्तेमाल सिंगल क्लिक करके किया किया जाता है उसके बाद हम उस प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर के बारे में जान सकते है इसी तरह लेफ्ट और राइट बटन के बिच में तीसरा स्क्रॉल बोटों होता है जिसका इस्तेमाल पेज को ऊपर नीचे करने के लिए किया जाता है.

Computer Basic Knowledge In Hindi : अगला इनपुट उपकरण जॉय स्टिक है जो आम तौर पर गेम्स खेलने के लिए इस्तेमाल किया जाता है है अल्ट्रा साउंड मशीन में भी जॉय स्टिक का इस्तेमाल किया जाता है. इनपुट उपकरण में स्कैनर, मेमोरी कार्ड रीडर, डेबिट/क्रेडिट कार्ड रीडर्स ये सभी इनपुट उपकरण में सम्मलित है है ऐसे ही बार कोड रीडर जैसा की आप सभी ने मॉल, शॉप्स में देखा होगा प्रोडक्ट की एमआरपी और उस से जुड़े ऑफर्स जानने के लिए शॉप ओनर प्रोडक्ट को एक मशीन से स्कैन करता है उसे बार कोड रीडर बोला जाता है.

अगले इनपुट उपकरण में MICR मशीन आते है MAGNETIC INK CHARACTER RECOGNITION ये मशीन आम तौर पर बैंक में इस्तेमाल की जाती है सभी बैंक के चेक में एक स्पेशल नंबर होता है जिसे रीड करने के लिए MICR उपकरण का इस्तेमाल किया है ताकि उस स्पेशल नंबर नंबर को हम डिजिटल फॉर्म में जान सके.

Information About Computer In Hindi

Computer Ki Basic Jankari: इनपुट उपकरण के बाद अब हम जानते है प्रोसेसिंग उपकरण कौनसे होते है और इसने क्या काम किया जाता है

Computer Theory in Hindi

Knowledge Of Computer In Hindi
SYSTEM UNIT/CABINET

Computer Ki Puri Jankari Hindi Me: सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट CPU का योगदान कंप्यूटर में सबसे बड़ा होता है क्युकी CPU की मदद से ही हम अपने सभी डेटा को प्रोसेस कर सकते है जैसे हमारी बॉडी का सबसे महत्वपूर्ण भाग दिमाग होता है जिसकी वह से हम सभी काम आसानी से कर सकते है वैसे ही CPU कंप्यूटर सिस्टम का दिमाग होता है.

Knowledge Of CPU Computer In Hindi
CPU (CENTRAL PROCESSING UNIT)

Computer Basic Knowledge In Hindi : CPU को प्रोसेसर या माइक्रोप्रोसेसर के नाम से भी जानते है… काफी लोगो ये गलती करते है की बहार वाले डब्बे को CPU बोलते है इससे इस डब्बे को सिस्टम यूनिट या कैबिनेट बोला जाता है, दोस्तों इस डब्बे को अन्दर छोटी सी चिप होती है जो MOTHERBOARD के ऊपर लगी होती है जिसे CPU बोलते है.

Basic Of Computer In Hindi

अगर आप इस डब्बे के अंदर देखेंगे जिसे सिस्टम यूनिट/कैबिनेट बोला जाता है तो इसके अंदर बहुत सारे पार्ट्स लगे होते है एक पावर सप्लाई होती है जिसे एसएमपीएस बोल जाता है स्विच मोड पावर सप्लाई ये AC करंट को DC करंट में पास करता है जिसकी मदद कंप्यूटर को बिजली सप्लाई करने के लिए किया जाता है.

Computer Ke Baare Mein Hindi Mein

ARITHMETIC LOGIC UNIT
CONTROL UNIT

ARITHMETIC LOGIC UNIT जैसा कि इसका नाम है मैथमेटिक्स कैलकुलेशन करने के लिए CPU का ARITHMETIC LOGIC UNIT डिपार्टमेंट काम करता है, Logical काम जैसे + – / * > < = ऑपरेशन्स पर ARITHMETIC LOGIC UNIT काम करता है.

दोस्तों कंट्रोल यूनिट मदर बोर्ड से जुड़े रिसोर्सेस को कण्ट्रोल करने का काम करता है.

जैसे की हार्ड डिस्क RAM (RANDOM ACCESS MEMORY) कीबोर्ड से लिखने का काम माउस से क्लिक करने का काम सारे के सारे रिसोर्स मैनेजमेंट के काम को करने या ये सभी ठीक तरीके से काम कर रहे है यानि ये सब देखने का काम कौन करता है कंट्रोल यूनिट तो CPU के दो भाग होते है ALU (ARITHMATIC LOGIC UNIT) और CU (CONTROL UNIT). ARITHMATIC LOGIC UNIT और CONTROL UNIT मिलकर CPU बना है

Basic Information About Computer

अब बात करते है कंप्यूटर की स्टोरेज या मेमोरी के बारे में तो दोस्तों कंप्यूटर में दो तरह की मेमोरी होती है एक प्राइमरी मेमोरी एक सेकेंडरी मेमोरी पहली प्राइमरी मेमोरी जो होती है उसके भी दो पार्ट होते है एक RAM एक ROM जिनके नाम आप ने सुना होगा इस तरह से सेकेंडरी मेमोरी में मैगनेटिक टेप , हार्ड डिस्क, ऑप्टिकल डिस्क, फ्लोप्पीइस बोहोत सारे चीज़े होती है.

Random Raccess Memory Computer Basic Knowledge In Hindi
RAM (RANDOM ACCESS MEMORY)

मेमोरी की सीधी सी मीनिंग होती है कंप्यूटर के डाटा को स्टोर करने के लिए मेमोरीज का इस्तेमाल किया जाता है.

अब बात करते है प्राइमरी मेमोरी में आने वाले RAM की जैसा कि इसका नाम है Ram नहीं बोलना दोस्तों, RAM इसे पढ़ने में भी लोग काफी बार गलती करते है कि इससे राम पढ़े या राम दोनों एक जैसे ही है तो दोस्तों इसे पढ़ने के लिए एक जनरल ज्ञान की आवश्कयता है. किसी भी नाम का फर्स्ट लेटर कैपिटल और बाकि वर्ड्स स्माल होते है और किसी वर्ड की शॉर्टफ़ॉर्म हमेशा कैपिटल में लिखी होती है RAM स्टैंड्स फॉर रैंडम एक्सेस मेमोरी इसीलिए इसे कैपिटल में लिखा जाता है.

Computer Ko Hindi Mein Kya Kehte Hain: संगणक यंत्र

RAM की मदद से आप स्टोर्ड डाटा को READ और WRITE कर सकते है मतलब स्टोर्ड डाटा को हम पढ़ भी सकते है और उसपर काम भी कर सकते है इसी तरह से अगर काम करते करते अगर लाइट चली जाये तो RAM में स्टोर्ड डेटा रिमूव हो जाता है डिलीट हो जाता है RAM की सबसे बड़ी खासियत कि RAM एक वर्सटाइल मेमोरी है यानि RAM एक CHANGEBLE मेमोरी है RAM अगर ख़राब हो जाये तो हम इसे चेंज कर सकते है और राम के कंटेंट चेंज होते रहते है.

दूसरा प्राइमरी मेमोरी ROM होती है जैसा कि इसका नाम है रीड ओनली मेमोरी जो आपने इस मेमोरी में डाल दिया वो परमानेंट फिक्स हो जाता है RAM में हम स्टोर्ड डाटा को Read Write दोनों कर सकते है लेकिन ROM में हम स्टोर्ड डाटा को रीड कर सकते है. ऐसे ही अगर काम करते करते लाइट चली जाये तो स्टोर्ड डेटा रिमूव नहीं होता डिलीट नहीं होता सेव रहता है ROM नॉन वर्सटाइल मेमोरी में आता है अगर ROM ख़राब हो जाये तो हम ROM को बदल नहीं कर सकते ROM के कंटेंट चेंज नहीं होते.

अब जानते है स्टोरेज उपकरण के बारे में अभी तक हमने प्राइमरी मेमोरी को जाना जिसमे RAM रैंडम एक्सेस मेमोरी और ROM रीड ओनली मेमोरी अब हम बात करते है कुछ सेकेंडरी मेमोरीज के बारे में दोस्तों जैसे हम सभी के घर में स्टोर रूम होते है वैसे ही कम्प्युटर्स में भी डाटा को सेव करने के लिए स्टोर रूम्स होते है जिसमे सबसे पहले आता है HDD हार्ड डिस्क ड्राइव.

Basic Computer Kya Hai

: आप सभी ने सुना होगा में कम्प्यूटर्स में अलग अलग ड्राइव्स बनी होती है जिसमे C ड्राइव डी ड्राइव E ड्राइव इस प्रकार की जितनी भी ड्राइव्स होती है कंप्यूटर में वह सभी हार्ड डिस्क के पार्टीशन होते है HARD DISK DRIVE की इमेज आप निचे देख सकते हार्ड डिस्क के अंदर एक गोल सी डिस्क होती है जिसके ऊपर एक हेड भी लगा होता है जो यूजर के डाटा को रीड और WRITE करने का काम करता है हार्ड डिस्क की स्पीड को आरपीएम की फॉर्म में ROTATION PER MINUTE में इसकी स्पीड को नापा जाता है और ये डिस्क काफी तेज़ी से घूमती है और हेड उसके ऊपर जाकर यूजर के डाटा को रीड और WRITE करने का काम करती है.

Computer Basic Knowledge In Hindi
HDD (HARD DISK DRIVE)

Computer Basic Knowledge In Hindi: दोस्तों एक बार और सिंपल बोलू तो CPU को एक तरीके का दुकानदार समझिये RAM उसके लिए शोरूम का काम करती है और हार्ड डिस्क गोदाम की तरह काम करती है दोस्तों हार्ड डिस्क में जो भी डेटा स्टोर होता है वो CPU की मदद से RAM में आपको दिखाई देता है.

आगे जानते है दूसरे स्टोरेज उपकरण DVD और CD के बारे में जिसे हम डिजिटल वर्सटाइल डिस्क और कॉम्पैक्ट डिस्क कहते है डीवीडी की स्टोरेज अधिकतर 4.7 GB तक उपलब्ध होती है और CD की स्टोरेज 650 से 700 मब तक की होती है दोस्तों चाहे डीवीडी हो या CD दोनों 2 तरह की मार्किट में आती है.

What is Computer Hindi
CD-RCOMPACT DISK READ ONLY
CD-RW COMPACT DISK READ & WRITE
DVD-RDIGITAL VERSATILE DISK READ ONLY
DVD-RW DIGITAL VERSATILE DISK READ & WRITE

Computer Basic Information In Hindi: CD-R मतलब अगर एक बार आपने CD में कुछ डेटा डाल दिया तो उसे डिलीट नहीं किया जा सकता और CD-RW जिसमे आप बार बार डाटा को डिलीट करके नया डाटा डाल सकते है आजकल मार्किट में ब्लू रे डिस्क भी उपलब्ध है. जिसकी स्टोरेज छमता 50 जब से 500 जब तक होती है. अब जानते है आउटपुट उपकरण के बारे में सबसे पहला जरुरी आउटपुट उपकरण मॉनिटर होता है जिसे वडु विसुअल डिस्प्ले यूनिट (Visual Display Unit) के नाम से भी जाना जाता है ये अलग अलग तरीके के होते है जिसमे…

CRT CATHODE RAY TUBE
TFTTHIN FILM TRANSISTORS
LCD LIQUID CRYSTAL DISPLAY
LED LIGHT EMITING DIODE
PLASMA SCREEN

इस तरह के बोहोत सारे मॉनीटर्स मार्किट में उपलब्ध है, अगले आउटपुट उपकरण प्रिंटर के बारे में जानते है प्रिंटर दो तरह के होते है.

IMPACT PRINTERS
NON-IMPACT PRINTERS

प्रिंटर्स से मिलने वाले आउटपुट को हम हार्ड कॉपी के नाम से भी जानते है और कंप्यूटर में दिखने वाला टेक्स्ट सॉफ्ट कॉपी के नाम से जाना जाता है. सभी प्रिंटर्स में मेज़रमेंट के यूनिट को नापने के लिए DPI का इस्तेमाल किया जाता है जिससे डॉट पर इंच (DOT PER INCH) के नाम से भी जाना जाता है. प्रिंटर्स की स्पीड को नापने के लिए पीपीएम (पेज पर मिनट) का इस्तेमाल किया जाता है.

Computer Ka Hindi Naam: संगणक यंत्र

Computer Basic Knowledge In Hindi: आगे आउटपुट उपकरण में हेड फ़ोन्स, स्पीकर्स और प्लॉटर शामिल है दोस्तों प्लॉटर का इस्तेमाल बड़े बड़े बैनर फ्लायर्स पोस्टर्स का प्रिंट निकालने में किया जाता है .

इसी तरह से दोस्तों कंप्यूटर के कुछ उपकरण ऐसे होते है जो मल्टी फंक्शन एक साथ करते है मतलब इनपुट और आउटपुट दोनों एक ही उपकरण या मशीन से किया जा सकता है जैसे फैक्स मशीन जिसमे स्कैनिंग प्रिंटिंग फैक्स सभी काम एक साथ एक ही उपकरण में किया जा सकता है ऐसे उपकरण को मल्टिफंक्शनल डिवाइस भी कहा जाता है.

Computer Basic Knowledge In Hindi: आखिर में बात करते है कंप्यूटर की भाषा के बारे से दोस्तों कंप्यूटर की भाषा को बाइनरी भाषा कहते है मतलब कंप्यूटर सिर्फ बाइनरी भाषा समझ सकता है जैसे हमारी भाषा से अ आ इ ई होता है और इंग्लिश में जैसे 26 अल्फाबेट्स होते है वैसे ही कंप्यूटर की बाइनरी भाषा में भी में 2 अल्फाबेट्स होते है 0 और 1 मतलब कम्पुटर सिर्फ 0 और 1 की फॉर्मेट को समझता है लेकिन कैसे, तो दोस्तों हम जो कीबोर्ड की मदद से कंप्यूटर में डेटा इनपुट करते है उसे कंप्यूटर पहले अपने प्रोसेसर यानि CPU की मदद से बाइनरी भाषा में समझता है फिर उसपे काम करके समझ के हमें हमारे डेटा को बाइनरी से हमारी भाषा में बदल के हमें आउटपुट के रूप में शो कर देता है.

9 thoughts on “Computer Basic Knowledge In Hindi”
  1. Google

    Wonderful story, reckoned we could combine a number of unrelated data, nonetheless actually really worth taking a search, whoa did a single study about Mid East has got a lot more problerms at the same time.

  2. Google

    Very couple of internet websites that transpire to be comprehensive below, from our point of view are undoubtedly very well worth checking out.

  3. Google

    We prefer to honor a lot of other net internet sites on the net, even if they aren’t linked to us, by linking to them. Below are some webpages worth checking out.

  4. Hello I am so excited I found your webpage, I really
    found you by accident, while I was searching
    on Digg for something else, Anyways I am here now and would just
    like to say thank you for a marvelous post and a all round thrilling blog
    (I also love the theme/design), I don’t have time
    to look over it all at the minute but I have bookmarked it and also added in your RSS
    feeds, so when I have time I will be back to read much more, Please do keep up the awesome work.

  5. Hi, Neat post. There’s a problem together with your website in internet explorer, could test this… IE nonetheless is the marketplace leader and a big portion of other people will leave out your great writing because of this problem.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *