E Shram card benefits in hindi: 26 अगस्त 2021 से भारत सरकार द्वारा E-Shram Card भारतीयों के लिए बनाना शुरू किया है और यह काफी अच्छी खबर है, आप भारत के किसी भी राज्य में रहते हो आप ऑनलाइन माध्यम से E-Shram Card बनवा सकते है या खुद भी बना सकते है।
E-Shram Card भारत सरकार की तरफ से नया कार्ड जारी किया गया है जिसकी मदद से आप सरकार द्वारा दी गयी काफी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हो, आज इस आर्टिकल की मदद से हम यही सब जानने वाले है की E-Shram Card क्या होता है इसके क्या फायदे है और यह ऑनलाइन कैसे बनाया जाता है।

कौन कौन E-Shram Card बनवा सकता है
असंगठित क्षेत्र के काम करने वाले सभी व्यक्ति E-Shram Card बनवा सकते है इस कार्ड के माध्यम से भारत सरकार एक नेशनल डाटा को तैयार कर रही है जिसमे असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी व्यक्ति शामिल होंगे।
भारत सरकार के अनुसार लगभग 43.7 करोड़ व्यक्ति है जो भारत में असंगठित क्षेत्र में काम करते है जिन लोगो का E-Shram Card कार्ड बनेगा या बन सकता है उन सभी की लिस्ट निचे दी गयी है।
- Small and Marginal Farmers
- Agricultural labors
- Milk Pouring Farmers
- Vegetable and fruit vendors
- Migrant Workers
- Sharecroppers Brick Kiln workers
- Fisherman Saw Mill workers
- Animal husbandry workers
- Beedle rolling
- Labeling and Packing
- CSC
- Carpenters Sericulture Workers
- Salt workers
- Tannery workers
- Building and Constructions workers
- Leatherworkers
- Midwives
- Domestic workers
- Barbers
- Newspaper vendors
- Rickshaw pullers
- Auto drivers
- Sericulture workers
- House Maids
- Street Vendors
- ASHA Workers
E-Shram Card बनवाने के फायदे
यह E-Shram Card बनवाने पर आपको भारत सरकार की तरफ से एक ID Card जारी किया गया है जिसमे एक Unique Identification Number (UAN) मौजूद होता है
जितने भी लोग E-Shram Card में अपना पंजीकरण करवायेंगे कर्मचारीओ के लिए भारत सरकार कोई भी गवर्नमेंट स्कीम भारत सरकार लेकर आएगी तो उसका सीधा फायदा कर्मचारियों के बैंक खाते में दिया जायेगा
E-Shram Card के डाटा की मदद से गवर्नमेंट को जो भी पॉलिसीस बनानी है या लोगो को रोजगार प्रदान करना है उसमे E-Shram Card का डाटा काफी लाभदायक होगा।
EShram Card के माध्यम से आपको PM Suraksha Bima Yojna का भी लाभ मिलने वाला है जिसमे आपको 2 रूपए तक का दुर्घटना बिमा दिया जायेगा। E-Shram Card में आपको साल के 12 रूपए देने होंगे लेकिन पहले एक साल गवर्नमेंट खुद आपका 12 रूपए जमा करवायेंगी फिर दूसरे साल से आपको साल का 12 रूपए देने होंगे।
E-Shram Card के लिए रेजिस्ट्रेशन कैसे करे ?
सबसे पहले इस लिंक को ओपन करे – https://register.eshram.gov.in/#/user/self
Aadhaar linked mobile number is preferred * – इसमें आप अपना मोबाइल नंबर लिखे
Enter Captcha – अब इसमें सामे लिखा हुआ Captcha कोड लिखे और नीचे लिखे SEND OTP बटन पर क्लिक कर दे।
SEND OTP बटन पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल फ़ोन पर एक OTP आएगा जिसे आपको ENTER OTP वाले बॉक्स में लिखना है और SUBMIT बटन पर क्लिक कर देना है। और हां आपके मोबाइल फ़ोन पर OTP जभी आएगा जब आपका फ़ोन नंबर आधार कार्ड से लिंक होगा।
अब आपके सामने आधार कार्ड को लिखने का ऑप्शन आ जायेगा जिसमे आपको अपना 12 अक्षर का आधार नंबर लिखना है और TERMS & CONDITION वाले बॉक्स में टिक करके उसको एक्सेप्ट करना है और SUBMIT बटन पर क्लिक कर देना है।
अब दुबारा आपके मोबाइल फ़ोन पर एक OTP आयेगा जिसे आपको OTP बॉक्स में लिखना है और VALIDATE बटन पर क्लिक कर देना है।
जिसके बाद आपके आधार कार्ड के डाटा के हिसाब से सारा डाटा आपके सामने आ जायेगा आपकी फोटो के साथ अब आपको निचे की तरफ आना है और I AGREE के बॉक्स में क्लिक करना है और CONFIRM TO ENTER OTHER DETAILS पर क्लिक कर देना है।
आपके आपके सामने PERSONAL INFORMATION का पेज खुल जायेगा जिसमें आपको एक एक करके सभी चीजे लिखनी है।
E Shram Card Benefits in Hindi
REGISTERED MOBILE NUMBER – इसमें पहले से आपका मोबाइल नंबर लिखा होगा।
EMERGENCY MOBILE NUMBER – इसमें आपको अपना दूसरा मोबाइल नंबर लिखना है किसी घर के सदस्य का जो किसी दुर्घटना के समय आपकी मदद कर सके।
EMAIL – इसमें आपको अपनी EMAIL ID लिखनी है।
MARITAL STATUS – इसमें आपको सेलेक्ट करना है की आप MARRIED/ UNMARRIED जो भी है या आपका DIVORCE हो गया हो तो आप यह भी सेलेक्ट कर सकते है।
FATHER NAME – इसमें आपको अपने पिताजी का नाम लिखना है।
SOCIAL CATEGORY – इसमें आपको अपनी जाती के हिसाब से चयन करना है, SC/ST/OBC/GENERAL जिस भी CATEGORY में आप आते है आप उसका चयन करले।
BLOOD GROUP – इसमें आपको अपना ब्लड ग्रुप का चयन करना है अगर आपको अपना ब्लड ग्रुप नहीं पता है तो आप इसको खाली भी छोड़ सकते है।
DIFFERENTLY ABLED – इसमें आपको YES करना है अगर आप विकलांग है तो अन्यथा नो के बटन पर क्लिक कर देना है।
e shram card registration
NOMINEE DETAILS:- Would you like to fill Nominee details? इसमें आपको किसी Nominee का नाम लिखना है अगर किसी दुर्घटना में आपकी मृत्यु हो जाती है तो बिमा का सारा पैसा आपके लिखे हुए नॉमिनी को दिया जायेगा। नॉमिनी की डिटेल लिखने के बाद आपको Save & Continue के बटन पर क्लिक कर देना है।
अब आपके सामने Residentials Details का पेज ओपन हो जायेगा।
इस पेज में आपको अपने घर का पूरा पता लिखना है पिन कोड के साथ और staying at current location में आपको लिखना है की ऊपर दिए गए पते पर आप कितने दिनों या सालो से रह रहे है
migrant worker – इसमें आपको yes लिखना है अगर आप अपने स्टेट से बाहर किसी स्टेट में काम कर रहे है तो अन्यथा इसे no कर दे और save & continue के बटन पर क्लिक कर देना है।
अब आपके सामने Education Qualification का पेज ओपन हो जायेगा।
Education Qualification – इसमें आपको आपकी जो भी education qualification है उसका चयन कर ले।
Education Certificate – इसमें आपको अपना एजुकेशन प्रूफ के तौर पर अपने एजुकेशन का सर्टिफिकेट अपलोड कर देना है
Monthly Income Slab – मंथली इनकम स्लैब में आपको अपनी मंथली इनकम लिखनी है की आप महीने का कितना पैसा कमाते है और save & continue के बटन पर क्लीक करे।
अब आपके सामने Occupation & Skills का एक पेज ओपन हो जायेगा
e shram card benefits in hindi
Primary Occupation – इसमें आप जो भी काम करना जानते है वो चुन लेना है जैसे आप मिस्त्री है प्रेस्समेन है कारपेंटर है आपको जो भी काम अच्छे से आता हो वो काम आप यहाँ Primary Occupation में चुन ले।
Working Experience in Primary Occupation (in years) – इसमें आपको इयर्स लिखना है की आपने जो भी Primary Occupation चुना है उसमे आपका कितने साल का Experience है।
आपको save & continue करके आगे बढ़ जाना है।
आपके सामने Bank Account Details का ऑप्शन खुल जायेगा जिसमे आपको अपने बैंक से जुडी सभी चीजे लिखनी है जैसे Bank Account Number, Account Holder Name, IFSC Code, Bank Name, Branch Name को अपने बैंक पासबुक में से देखकर लिखना है। यह सभी चीजे लिखने के बाद आपको Save & Continue के बटन पर क्लिक कर देना है।
अब सामने Preview/Self Declaration का पेज खुल जायेगा इसमें आपने जो भी पीछे फॉर्म में भरा है वो सभी दिखाई देगा जिसे आप दुबारा अच्छे से चेक करले की सभी इनफार्मेशन ठीक है या नहीं इसके बाद आपको निचे की तरफ आना है और declaration के सेक्शन में I Understand के बॉक्स को टिक कर देना है और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है सबमिट के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर otp आएगा जोकि आप otp बॉक्स में लिख दे और कन्फर्म बटन क्लिक कर देना है।
E Shram Yojana Benefits in Hindi
ऐसा करते है आपके सामने आपका E Shram Card बनकर आ जायेगा इस E Shram Card पर आपकी सभी डिटेल आपको देखने को मिल जाएगी साथ ही इसपर UAN भी देखने को मिल जाता है तो इस कार्ड को डाउनलोड कीजिये और कही साइबर कैफ़े से कलर प्रिंट निकाल कर lamination करवा ले और आने वाले सरकारी लाभों का फायदा उठाये।
इस आर्टिकल में इतना ही दोस्तों अगर आपको E Shram Card बनाने में कुछ परेशानी होती है तो आप हमें हमारे सोशल मीडिया पर हमसे संपर्क कर सकते है आपका बहुमूल्य समय देने के लिए बोहोत बोहोत धन्यवाद आशा करता हु की आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा इसी तरह की ज्ञानवर्धक जानकारियों के लिए आप हमारी वेबसाइट को निचे दिए बॉक्स में अपना ईमेल डालकर हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते है।