Frank Cannonball Richards Explained: दोस्तों आपने अपने जीवन में बहुत से हैरत अंगेज कारनामे देखे होंगे और जिन्हे देखकर आपने अपने दांतो तले उंगलियां भी दबायी होंगी कि ये कैसे किया होगा आज मै आपको ऐसे इंसान के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसकी ताकत का लोहा पूरी दुनिया ने माना

फ्रैंक कंनोंबल्ल रिचर्ड्स इनका दावा था कि ये अपने पेट पर दुनिया में किसी भी व्यक्ति से ज्यादा मार झेल सकते है रिचर्ड्स ने 1920 में अपने पेट मुक्के मारने की एक अजीब प्रतियोगिता रखी वो अपने दोस्तों से अपने पेट पर पूरी ताकत से मुक्के मारने को कहते थे और आश्चर्य की बात ये है इन मुक्को से उन्हें कोई भी दर्द या तकलीफ नहीं होती थी
History of Chewing Gum in Hindi
Frank Cannonball Richards Explained: रिचर्ड्स अपने लोहे जैसे पेट को परखने के लिए किसी भी हद्द तक जाने के लिए तैयार थे वो आसपास खड़े लोगों को भी अपने पेट पर कूदने का निमंत्रण देते थे लोग एक एक करके उनके पेट पर कूदते जाते पर उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता था और हैरानी वाली बात रिचर्ड्स अपने पेट पर हथोड़े भी मरवाते थे

उसके अलावा रिचर्ड्स ने उस समय के बेस्ट अमेरिकन हैवी वेट चैंपियन जेस विल्लर्ड को अपना बेस्ट नॉकआउट पंच अपने पेट पर मारने को कहा लेकिन रिचर्ड्स उनके एक नहीं दो नहीं बल्कि विल्लर्ड के 3 नॉकआउट पंचेस को झेल गए और उन्हें इससे कोई भी तकलीफ नहीं हुई
Frank Cannonball Richards Explained
आखिरकार फ्रैंक कंनोंबल्ल रिचर्ड्स ने उस कारनामे को अंजाम दिया जिसके लिए रिचर्ड्स को आज भी याद किया जाता है इस हैरत अंगेज कारनामे में रिचर्ड्स एक 104 पोंड्स के तोप के गोले को अपने पेट पर झेलने वाले थे हलाकि उन्हें इसके परिणाम का कोई अंदाजा नहीं था लेकिन उन्हें अपनी ताकत और छमता पर पूरा विश्वास था इसीलिए उन्होंने इसे अपना कर्रिएर बनाने का निश्चय किया रिचर्ड्स तोप के गोले को दिन में दो बार अपने पेट पर झेलते थे

फ्रैंक कंनोंबल्ल रिचर्ड्स 81 साल तक जिन्दा रहे रिचर्ड्स की मृत्यू के बाद उनकी टॉप वाली तस्वीर को VAN HALEN THREE नामक एल्बम के कवर पेज पर लगाया गया साथ ही कई टीवी शो और कार्टून जैसे JERRY SEINFELD और THE SIMPSONS में रिचर्ड्स से प्रेरणा ली गयी थी रिचर्ड्स ने अपने पूरे कर्रिएर को बहुत एन्जॉय किया और लोगो के लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत भी बने
दोस्तों इसी तरह के लोकप्रिय आर्टिकल्स के लिए निचे दिए बॉक्स से हमारे डेली न्यूज़लेटर को अपनी ईमेल द्वारा सब्सक्राइब करे
अगर ये फ्रैंक कंनोंबल्ल रिचर्ड्स की कहानी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करने न भूलें अगर इस आर्टिकल में कुछ गलतियां या आपके कुछ सुझाव है तो हमें कमेंट करके बताये
यह भी पढ़े
Miss Florence Nightingale History In Hindi – जाने क्यों मनाते है नर्स दिवस
Corona Raksha Kavacham ShivPuran In Hindi – Full Detailed Information
Titanic Jahaj History In Hindi – Mystery of Titanic in Hindi
Usain Bolt Biography in Hindi – चीते की रफ्तार / उसेन बोल्ट – लाइटनिंग बोल्ट
Virat Kohli Biography In Hindi / Success Story Of Virat Kohli