Happy Mothers Day 2021: हर साल के मई महीने का दूसरा रविवार मदर्स डे के रूप में मनाया जाता है वैसे देखा जाये तो किसी व्यक्ति को आदर या सम्मान देने के लिए किसी खाश दिन की आवश्यकता नहीं होती और वो खाश व्यक्ति जब माँ होतो साल का कोई भी दिन या दिन का कोई भी पल ऐसा नहीं होता जब हम अपनी माँ के शुक्रगुजार नहीं होते लेकिन हो सकता है की हम ये जाताना भूल जाये और ऐसी स्तिथि में ये दिन हमें अपनी भावनाये प्रकट करने का अवसर देता है आज के दिन इस दुनिया की सभी माताओ को सत सत प्रणाम मै अजीत ठाकुर आपके सामने मदर्स डे के उपलक्ष में कुछ चंद लाइने पेश कर रहा हु आशा करता हु ये आपको पसंद आएगा चलिए शुरू करते है
हर रिश्तो में मिलावट देखी
कच्चे रंगो की सजावट देखी
सालो साल में देखा है माँ को
न उसके चेहरे पर थकावट देखी
न ममता में मिलावट देखी

यूँ तो मैंने बुलंदिओ के
हर निशान छुआ
लेकिन जब माँ ने गोद
में उठाया तो आसमान छुआ

हजारो गम हो फिर भी, मै ख़ुशी से फूल जाता हु
जब हस्ती है मेरी माँ, मै हर गम भूल जाता हु

बंद किस्मत के लिए कोई ताली नहीं होती
सुखी उम्मीदों की कोई डाली नहीं होती
जो झुक जाये माँ बाप के चरणों में
उसकी झोली कभी खाली नहीं होती

माँ न होती तो वफ़ा कौन करेगा
ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा
रब हर एक माँ को सलामत रखना
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा

किसी के हिस्से में घर आया, तो किसी के हिस्से में दुआ आयी
मै सबसे छोटा था घर में इसीलिए मेरे हिस्से में माँ आयी

Mothers Day Poem in Hindi
Mothers Day Poem One
कैसे बचपन में ऊँगली पकड़कर चलना सिखाया था उन्होंने
भागते भागते गिर जाता था तो उठना सिखाया था उन्होंने,
घर में सबसे पहले उठ के हर काम करती है वो आज भी
सबकी डांट सुनकर भी खामोश रहती है वो आज भी,
मेरे चेहरे सिकन भी आ जाये तो पहचान लेती है वो
मै कितना डांट लू सुना लू फिर भी मुस्कुराती रहती है वो,
थोड़ी अनपढ़ है दो रोटी मांगू तो चार रख देती यही
50 रूपए मांगू तो 100 पकड़ा देती है
पर कोई नहीं माँ तो माँ है
Happy Mothers Day 2021
बचपन से लेकर आखिरी सांस तक, माँ हमारे लिए बोहोत कुछ करती है,
समझाते समझाते हमारी पूरी जिंदगी निकल जाती है
हड्डीओं के टूटने जितना दर्द सहन कर हमें पैदा करना
रात रात भर जाग कर हमें चैन से सुलाना
हमारे पहले हमारे लिए स्वादिष्ट खाना तैयार कर लेना
घर के हर एक सदस्य की जिम्मेदारी को पूरे दिलोजान से निभाना
कैसी कैसी मुश्किलों का सामना किया लेकिन कभी बच्चो पे आंच न आने दी
जब बिना मांगे मिल जाता था तो उनके खाने नुक्स निकालते थे नखरे करते थे
Happy Mothers Day Quotes
आज घर से दूर जब मांगने पर भी नहीं मिलता तो याद आती है उस न पसंद दाल की बिना नमक सब्जी की
वैसे कितने ही 5 स्टार होटल्स में खाना खाके देख लिया
माँ के हाथ के खाने का कोई जवाब ही नहीं
मुझे आज भी याद है जब मेरा पहला बब्रेकअप हुआ था
मै अपनी माँ के गोद में जाकर खूब रोया था
आय दिन हर कोई हमसे नाराज रहता है बस एक माँ ही है जो कभी हमसे रूठ नहीं पाती
कभी घर से निकल भी जाये तो उनकी दुआए कही पीछा नहीं छोड़ती हमेशा साथ रहती है
पापा की मार से कई बार बचाया है उन्होंने खुद को कुछ हो जाये तो कोई गम नहीं बस हमें कभी कुछ नहीं होने देती
दुनिया से लड़ झगड़ के सिर्फ उनकी गोद में सर रख लू सारी टेंशन जाती है मानो
उनकी इज़्ज़त जितनी करो काम ही है
उन्हें प्यार जितना दो कम ही है
Happy Mothers Day 2021
हम उसके बावजूद भी कई बार उनकी इज़्ज़त चूक जाते है
या उनके बुड्ढे होते होते उनको बोझ समझने लगते है
अगर है तुम्हारी जिंदगी में माँ आज भी तो उनके पास दो वक़्त बैठ के उनसे बात कर करो उन्हें अच्छा लगेगा
माँ कई नहीं होती माँ एक ही होती है और एक ही बार मिलती है
जिनके पास नहीं होती उनसे पूछो असली दर्द
मैं जनता नहीं की कितना प्यार करता हु उन्हें
लेकिन करता बोहोत हु
आई लव यू मेरी माँ
Mother Day Special Poem in Hindi
Mothers Day Poem Two
आज मेरा फिर से मुस्कुराने का मन किया
माँ की ऊँगली पकड़कर घूमने जाने का मन किया
उंगलिया पकड़कर माँ मुझे सिखाया
खुद गीले में सोकर माँ ने मुझे सूखे बिस्तर पे सुलाया है
माँ की गोद में सोने को फिर से दिल चाहता है
हाथो से माँ के खाना खाने का जी चाहता है
लगाकर सीने से माँ ने मुझको दूध पिलाया है
रोने और चिल्लाने पर बड़े प्यार से चुप कराया है
मेरी तकलीफ में मुझसे ज्यादा मेरी माँ ही रोई है
खिला पीला के मुझको माँ मेरी कभी भूखे पेट भी सोयी है
कभी खिलोनो से खिलाया है कभी आँचल में छुपाया है
गलतिया करने पर भी माँ ने मुझे हमेशा समझाया है
माँ के चरणों में मुझको जन्नत नजर आती है
लेकिन माँ मेरी मुझको हमेशा अपने सीने से लगाती है
चाहे संतान कितनी भी बड़ी क्यों न हो जाये उसके मन में माँ के लिए प्यार हमेशा रहता है हैप्पी मदर्स डे