Happy New Year Quotes In Hindi: नए साल का त्यौहार पूरे विश्व में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है इस दिन हम पिछले साल को विदा करके नए साल का स्वागत करते है नए साल का त्यौहार 31 दिसंबर की रात को 12 बजे मनाया जाता है। रात को 12 बजते ही लोग पटाखे जलाकर नए वर्ष का स्वागत करते है।
1 जनवरी को लोग एक दूसरे को नए वर्ष की शुभकामनाये देते है इस दिन विशेष कार्यक्रम सामूहिक पार्टी आदि का आयोजन करते है बाजार रंग बिरंगे ग्रीटिंग्स कार्डो और सजावटी सामानो से सजे होते है इस दिन सभी अच्छे नए वर्ष की कामना करते है और अपनी बुराइयों को छोड़कर बेहतर संकल्प लेते है।
Happy New Year Quotes In Hindi

जनवरी गयी, फरवरी गयी, गये सारे त्यौहार
नये साल की बेला पर झूम रहा संसार
अब जिसका आपको था बेसब्री से इन्तज़ार
मंगलमय हो आपके लिए 2023 का साल
हैपी न्यू इयर 2023

मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश।
पुराने साल को अलविदा हैं भाई
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई।

रौशन हैं सब इमारतें जैसे जन्नत ज़मीन पर पधारी है
कड़ाके की ठंड है और बादल भी थोड़े भारी हैं
2023 के आगमन की हो गयी तैयारी है
हैप्पी न्यू ईयर

रोशनी को अंधेरे से पहले
दिलों को धड़कने से पहले
प्यार को मोहब्बत से पहले
ख़ुशी को ग़म से पहले
आपको और आपके परिवार को
हैप्पी न्यू ईयर 2023 सबसे पहले
नव वर्ष की हार्दिक बधाई
New Year Shayari In Hindi

ना तलवार की धार से
न गोलियों की बौछार से
एडवांस में New Year Wish कर रहा हूं
अपने प्यारे दोस्त को प्यार से
नया साल मुबारक़ हो

नया साल आया बनके उजाले,
खुल जाये आप की किस्मत के ताले,
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाले,
चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डाले.
हैप्पी न्यू ईयर 2023!

चुपके से आकर दिल में उतर जाता है
नए साल का तराना लबो पे बिखर जाता है
बीता हुआ साल याद बनके रह जाता है
कुछ खट्टे कुछ मीठे बनकर साँसों में घुल जाता है
कुछ यूं चला नया साल का जादु बस सोते जागते
2023 – 2023 मन के ख्याल आता है

हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस साल आपको, वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता हो
नया साल मुबारक़ हो
Happy New Year Wishes

कुछ इस तरह से नववर्ष 2023 की शुरुआत होगी
चाहत अपनों की सबके साथ होगी
न फिर ग़म की कोई बात होगी
क्योंकि नये साल में ख़ुशियों की बरसात होगी
नव वर्ष की हार्दिक बधाई

रात का चाँद सलाम करे आपको,
परियो की आवाज़ आदाब करे आपको।
सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा,
न्यू ईयर के हर पल मे खुश रखे आपको।
Happy New Year Quotes In Hindi

हर दम खुशियां हो साथ
कभी दामन न हो खाली
हम सब की तरफ से
HaPpY NeW YeaR

बीते साल को विदा इस कदर करते हैं
जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं
नया साल आने की ख़ुशियां तो सब मनाते हैं
चलो हम इस बार
बीते साल की यादों का जश्न मनाते हैं
हैपी न्यू इयर 2023
Happy New Year 2023 Wishes

मुझे तेरे ख़्वाबों से प्यार इतना है
की ख़ुद को उनके लिए निसार कर दूं
करूं बस तुझसे मैं मोहब्बत इतनी
और अपना ये साल तेरे नाम कर दूं
हैपी न्यू ईयर 2023

सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे।
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों ना शुरुआत आप से करे।

फ़रिश्ता बनके कोई आएगा
सारी उम्मीदे तुम्हारी पूरी करके जायेगा
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर
गिफ्ट खुशियों के दे जायेगा
न्यू ईयर की शुभकामनाएं

नया साल आये बनके उजाला
खुल जाए आपकी क़िस्मत का ताला
गर्लफ़्रेंड और दोस्त मिले दिलवाला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपरवाला
नये साल 2023 की हार्दिक बधाई
New Year Quotes In Hindi

शायद ख़ुशी ले आए नया आने वाला साल
या और भी बेगाना हमें ज़िंदगी कर दे
इस साल चाहत और भी बढ़ जाए क्या ख़बर
या और भी दीवाना हमें दीवानगी कर दे
हैपी न्यू इयर 2023

आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हे सच कर जाए,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाऍ!!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाऍ!!

अपने दिल को कल की आशाओं से और
अपने मन को कल की यादों से भर दें
आपको न्यू ईयर की शुभकामनाएं
हैप्पी न्यू ईयर

सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी ख़ास को याद करें
किया जो फ़ैसला नए साल की शुभकामनाएं देने का
दिल ने कहा क्यों ना शुरुआत आप से करें
Happy New Year
Happy New Year 2023 Wishes In English

नया साल भी क्या नया लाएगा
नया साल भी यूं ही सताएगा
ख़्वाब दिखायेगा, क़दम बहकायेगा
ठोकरें देकर फिर संभालना सिखाएगा
याद दिलाएगा, फिर हमें रुलाएगा
दे के वास्ते फिर से चुप कराएगा
नव वर्ष की हार्दिक बधाई

साल की सुबह के साथ,
आपकी जिंदगी भी उजालों
से भर जाये यही दुआ करेंगे,
नया वर्ष आपको और आपके
परिवार को मुबारक हो!!!

मुझको बदल रहे हो, हर साल की तरह
और मैं भी जा रहा हूं, हर बार की तरह
अगर तुम जो कुछ न बदले, तो मेरा जाना फिजूल है,
अगर अब भी जो न समझे, तो मेरा आना फिजूल है,

उदास लम्हों की न कोई याद रखना
तूफ़ान में भी वजूद अपना संभाल रखना
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम
बस यही सोच तुम अपना ख़्याल रखना
Wish u Happy New Year
Happy New Year Quotes In Hindi

इस रिश्ते को यूं ही बनाये रखना
दिल में यादों के चिराग़ जलाये रखना
बहुत प्यारा सफ़र रहा इस साल का
बस ऐसे ही साथ आगे भी बनाये रखना.

इस नए साल में..
जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार

सच्चे दिल से न्यू ईयर मनाना
सबको ख़ुशी का हिस्सा बनाना
अपना पराया सब भुला कर
दिल से सब को गले लगायें
न्यू ईयर की शुभकामनाएं

कैसे कहते थे आ सजन,
के मुझसे बिछड़ कर जी ना पाओगे तुम
ज़रा सोचो कितनी बार मनाया है
नया साल मुझसे बिछड़ने के बाद
नव वर्ष की हार्दिक बधाई
Happy New Year Wishes In Hindi

बीत गया जो साल भूल जायें
इस नये साल को गले लगायें
करते है हम दुआ रब से सर झुका के
इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके

मैं चाहता हूँ कि आप अपने दिल के
करीब के लोगों के साथ अपना समय
बिताएं एक अदभूत और अच्छे न्यू ईयर की शुभकामनाएं
हैप्पी न्यू ईयर

कोई हार गया कोई जीत गया
ये साल भी आखिर बीत गया
नव वर्ष की शुभकामनायें

“कोई दुःख ना हो कोई ग़म न हो – कोई आंख कभी भी किसी की नम न हो
कोई दिल किसी का ना तोड़े – कोई साथ किसी का ना छोड़े
बस प्यार का दरिया बहता हो
काश ये 2023 ऐसा हो..!!
नया साल मुबारक़ हो“
New Year Shayari In Hindi

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर
क्या करें यही है क़ुदरत का दस्तूर
बीती यादें सोच कर उदास न हो
करो ख़ुशियों के साथ नए साल को मंज़ूर

मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया हैं
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया हैं
दिलो की ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया हैं
नव वर्ष की शुभकामनायें

हर दम खुशियां हो साथ
कभी दामन न हो खाली
हम सब की तरफ से
Happy New Year

फूल खिलेंगे गुलशन में ख़ूबसूरती नज़र आएगी
बीते साल की खट्टी-मीठी यादें संग रह जाएंगी
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हंसी ख़ुशी से
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियां अनगिनत लाएगी
नव वर्ष की हार्दिक बधाई
Happy New Year Shayari

सदा दूर रहो ग़म की परछाई से
सपना न हो कभी तन्हाइयों से
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की ग़हराइयों से.

हर साल आता है हर साल जाता है
इस आने वाले साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है
Happy New Year Dear

एक खामोश रात ऊपर एक सितारा
आशा और प्यार का एक धन्य उपहार
आपको और आपके पूरे परिवार को
Happy New Year

भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
ख़ुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल
नया साल मुबारक़ हो