Ipl 2023 Rules in Hindi: आईपीएल 2023 को लेकर अभी से लोगों में क्रेज देखने को मिल रहा है. मानो सोशल मीडिया पर आईपीएल 2023 ट्रेंड कर रहा है। इंटरनेट पर की गयी खोज की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने आईपीएल के नियमों में कई बदालाव किए हैं. आज में आपको इन नियमों के बारे में बताने वाला हु। तो चलिए जाने हैं। इस से पहले अगर आपने अभी तक हमारे चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो क्रिकेट और ज्ञान से भरी दुनिया के बारे में जानने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब कर ले।
प्लेइंग 11 का ऐलान होगा टॉस के बाद – Ipl 2023 rules in hindi
इंटरनेट पर की गयी खोज और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब टीमें टॉस के बाद अपने प्लेइंग11 टीम का ऐलान कर सकती हैं। टॉस के बाद टीम के कप्तान के पास बेस्ट प्लेइंग11 चुनने का ऑप्शन रहेगा।
यह भी पढ़े |
Ipl 2023 First Match – Date I Time I Venue I Full Schedule |
KKR Captain Ipl 2023: इस खिलाड़ी को मिली केकेआर की कप्तानी |
देने होंगे 5 रन अगर ऐसा किया तो
इंटरनेट पर की गयी खोज और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई के नए नियमों में अगर कोई फील्डर या विकेट कीपर किसी भी तरह का कोई गलत मूवमेंट करता है तो उस बॉल को डेड माना जाएगा साथ ही खेल रही टीम के पाले में 5 रन चले जाएंगे। फिलहाल प्लेयर रिव्यू किसी के आउट या नॉट आउट होने पर ही लिया जाता था। लेकिन अब प्लेयर रिव्यू वाइड और नो बॉल के लिए भी लिए जा सकते है।
आपको जानकारी के लिए बता दें इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की शुरूआत 31 मार्च से हो रही है. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात के बीच होना है. इस बार का आईपीएल काफी रोमांचक होने जा रहा है।
महेंद्र सिंह धोनी ले सकते है संन्यास
इस बात पर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन इस आईपीएल के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी सन्यास ले सकते हैं।
बहरहाल आईपीएल की शुरूआत के बाद ही इन नियमों के बारे में सब कुछ पुख्ता हो पाएगा. ये नियम कितने कारग होते हैं, इसके बारे में भी मैच के बाद ही सब कुछ साफ हो पाएगा।
यह इस आर्टिकल का अंत है। यदि आपको इस आर्टिकल में कोई गलतियाँ मिलती हैं, तो कृपया हमसे संपर्क करें फॉर्म का उपयोग करके सुधार के लिए हमें सुझाव दें और सूचित करें।
ज्ञानवर्ल्ड में आपका बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद।