
Jeff Bezos Biography In Hindi
Jeff Bezos Biography in Hindi: जेफ बेजॉस दुनिया की सबसे बड़ी ईकॉमर्स कंपनी अमेज़न के मालिक और व्यापार की दुनिया का जाना माना नाम है, इस बैकस्टोरी का पता लगाएं ज्ञानवर्ल्ड की मदद से, जेफ बेजोस प्रोफाइल में और भी बहुत कुछ है।
जेफ बेजॉस ने माइक्रोसॉफ्ट के CO-FOUNDER बिल गेट्स जोकि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हुआ करते थे उनको पीछे छोड़कर खुद को नंबर 1 पर ले आये और खुद एक नए रिकॉर्ड के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए
अब मैंने कहा एक नया रिकॉर्ड तो ये कुछ ऐसा रिकॉर्ड है जिसको आजतक कोई तोड़ नहीं पाया क्यूंकि पहले जो सभी दुनिया के सबसे अमीर लोग थे उनकी टोटल NET WORTH 100 मिलियन डॉलर से कम हुआ करती थी लेकिन जेफ बेजॉस दुनिया के सबसे पहले ऐसे व्यक्ति है जिन्होंने 100 मिलियन डॉलर्स का आंकड़ा पार किया
लेकिन क्या आपको पता है सफलता के इस मुकाम को हासिल करने के लिए जेफ़ बेज़ोस ने ऐसा क्या किया है जो आज जेफ बेजॉस दुनिया के सबसे अमीर इंसान है चलिए आज मै आपको जेफ बेजॉस की पूरी कहानी बताता हु हिंदी भाषा में बस एक छोटी सा अनुरोध है की आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना
जेफ बेजोस कहां से हैं?

ये बात है 12 जनवरी 1964 की जब न्यू मैक्सिको सिटी यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका में जेफ बेजॉस का जन्म हुआ और जेफ के जन्म के समय उनकी माता जैक्लीन (JACLYN) की उम्र सिर्फ 17 साल की थी और उस समय जेफ बेजॉस की माता 12th क्लास की परीक्षा दे रही थी
और जेफ बेजॉस के पिता टेड जोर्गेनसेन (TED JORGENSEN) ने जेफ्फ को और उनकी माँ को सिर्फ 18 महीने की उम्र में छोड़ के चले गए, उसके बाद जेफ्फ की माता ने जेफ बेजॉस का पालन पोषण कुछ दिनों तक अकेले ही किया
लेकिन जब जेफ़ 4 साल के थे तो उनकी माँ ने मिगुएल बेज़ोस (MIGUEL BEZOS) नाम के आदमी से शादी करली और उसी दिन के बाद जेफ्फ का सर नाम बेज़ोस हो गया शादी के बाद उनका परिवार वेस्टर्न चला गया
जेफ बेजोस की शिक्षा का इतिहास
जेफ बेजॉस ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा REVER OAKS ELEMENTRY SCHOOL से संपन्न की और जब जेफ्फ चौथी क्लास में थे तब उनके स्कूल में पहली बार कंप्यूटर आया था उस समय टीचर्स को भी कंप्यूटर ढंग से चलाना नहीं आता था
लेकिन जेफ बेजॉस इतने होशियार थे कि उन्होंने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर कंप्यूटर कैसे चलाये इसके ऊपर एक पूरी किताब पढ़ डाली, और फिर जेफ्फ उस कंप्यूटर को आसानी से चलाने लगे
पिछले कुछ वर्षों में जेफ बेजोस की कुल संपत्ति क्या है?
- सितंबर 2014: $ 30.5 बिलियन
- मार्च 2015: $ 34.8 बिलियन
- सितंबर 2015: $ 47 बिलियन
- मार्च 2016: $ 45.2 बिलियन
- अक्टूबर 2016: $ 67 बिलियन
- मार्च 2017: 72.8 बिलियन डॉलर
- अक्टूबर 2017: $ 81.5 बिलियन
- मार्च 2018: $ 112 बिलियन
- अक्टूबर 2018: $ 160 बिलियन
- मार्च 2019: $ 131 बिलियन
- मई 2020: $ 145.4 बिलियन
जेफ बेजॉस को बचपन से ही टेक्नोलॉजी, साइंस और किताबो में काफी ज्यादा रुचि थी और जब जेफ्फ बड़े हुए तो इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में अपनी रुचि बढ़ाने लगे एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक अलार्म बनाया जिस से कोई भी जेफ बेजॉस के कमरे में आये तो उन्हें पता चल जाये
और इसे बनाने के बाद जेफ्फ ने इसे कमरे में छुपाकर रख दिया जिस से उनके छोटे भाई बहन बिना बताए उनके कमरे में न आ पाये और आये तो अलार्म से उन्हें पता चल जाये
Jeff Bezos Biography in Hindi
आगे चलके जेफ बेजॉस का परिवार फ्लोरिडा में मिआमि (Miami) सहर रहने चला गया जहां बेज़ोस ने Miami Palmetto High School से अपनी पढ़ाई पूरी की और सन 1986 में Princeton University से अपनी कंप्यूटर साइंस & इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली
जेफ बेजॉस ने मात्र 16 साल की कम उम्र से ही मैक्डोनाल्ड्स में काम करना शुरू कर दिया था, जेफ्फ कहते है नौकरी के पहले सप्ताह में उनसे एक भूल हो गयी यही जिसके कारण Katchup के 5 डिब्बे खुले रह गए थे और इस वजह से Katchup किचन की दरारों में जम गया
और ऐसे समय में उनके बॉस ने उन्हें सफाई का काम देते हुए कहा था शुरू हो जाओ और जेफ्फ को वो गिरा हुआ Katchup साफ़ करना पड़ा था जिस से जेफ्फ काफी निराश भी हुए, लेकिन जेफ्फ के लिए मैक्डोनाल्ड्स में काम करने का अनुभव बेहतरीन रहा
क्युकी वहा काम करते हुए उन्हें कस्टमर सर्विस और दवाब में रहकर काम करने का अनुभव हुआ बल्कि उन्हें एक अच्छे मैनेजर का महतव भी पता चला
Jeff Bezos Ka Jeevan Parichay
वर्ष 1986 में जेफ्फ ने कंप्यूटर विज्ञान के छेत्र में काम किया और यही वो जगह थी जहाँ जेफ्फ पहली बार अपनी जीवन साथी मेघाजी (meghaji) से मिले और सन 1993 में दोनों ने शादी करली, और उसके बाद जेफ्फ ने कई अलग अलग फील्ड में काम किया
लेकिन जेफ बेजॉस अक्सर अपने काम के बारे में सोचा करते थे कि कबतक वो युही दुसरो के लिए काम करते रहेंगे, ये वो दौर था जब इंटरनेट का इस्तेमाल काफी तेज़ी से बढ़ रहा था
इसी दौरान अप्रैल 1994 में इंटरनेट चलाते हुए जेफ बेजॉस को पता चला हर साल इंटरनेट पर लोगो की संख्या 2300% बढ़ रही है, बस फिर क्या था जेफ्फ तो हमेशा opportunity की तलाश में रहते थे
जेफ बेजॉस ने सोचा क्यों न इसका फायदा उठया जाये और ऑनलाइन बिज़नेस किया जाये जेफ्फ को किताबे पढ़ना काफी पसंद था और हमेशा कुछ न कुछ पढ़ते रहते थे
इसलिए जेफ्फ ने पहली बार किताबे बेचने का फैशला किया और उस समय ऑनलाइन किताब बेचने पर कोई भी टैक्स नहीं लग रहा था, जोकि एक बोहोत अच्छी बात थी लेकिन इस काम में बोहोत साडी समस्याए थी
Jeff Bezos Biography in Hindi: जैसे सॉफ्टवेयर कोनसा इस्तेमाल किया जाये दुनिया भर में किताबें कैसे पोहचायी जाये लेकि जेफ्फ इरादो के बोहोत मजबूत थे एक बार जो जेफ्फ ठान लेते थे की वो उन्हें करना है तो जेफ्फ उसे करके ही रहते थे
और इसी कारण जेफ बेजॉस ने अपनी नौकरी छोड़ दी जोकि उनके लिए उस समय काफी जोखिम भरा फैशला था, और उसके बाद दिन रात मेहनत करके एक ऐसा ऑनलाइन सॉफ्टवेयर बना डाला जिस से किताबें इंटरनेट पर आर्डर की जा सकती थी
Jeff Bezos Biography Book
फिर जेफ्फ ने 1993 में पहली बार 3 कंप्यूटर और कुछ एम्प्लाइज की मदद से अपनी एक ऑनलाइन कंपनी की शुरुवात की, जेफ्फ ने अपनी कंपनी की शुरुवात अपने घर में बने एक मोटर गेराज से की और इस कंपनी का नाम cadbara.com रखा
लेकिन 3 महीने बाद जेफ बेजॉस ने इसका नाम बदलकर साउथ अमेरिका की सबसे बड़ी नदी अमेज़न के नाम पर AMAZON.COM रख दिया, जेफ्फ ने इसका नाम A अक्षर से इसलिए रखा ताकि इंटरनेट पर सर्च alphabetically आर्डर में ये जल्दी आये
जेफ्फ अपनी कंपनी को दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन बुक्स सेलिंग कंपनी बनना चाहते थे, ये काम सुरु करते समय एक बार उन्होंने कहा था कि

लेकिन उस समय उनके आलोचकों ने कहा जेफ्फ तुम्हारे सफल होने की सम्भावना बोहोत कम है तुम बर्बाद हो जाओगे लेकिन जेफ बेजॉस ने ऐसी नकारात्मक बातों को महत्तव नहीं दिया, और अपने सपनो की खातिर ये जोखिम उठाया, वैसे भी जेफ बेजॉस का मन्ना है की
अगर आपको लगता है कि किसी दिन आपको कोई जोखिम न लेने का अफ़सोस रहेगा, तो वो जोखिम आपको ले लेना चाहिए क्युकी जोखिम लेने की छमता जी सफल और असफल लोगों में, फर्क तय करती है
16 जुलाई 1995 से जेफ्फ ने अपनी वेबसाइट पर पुस्तकें बेचना शुरू किया और पहले ही महीने में अमेज़न ने अमेरिका के 50 राज्य और 45 अन्य देशों में अपनी साडी पुष्टकेँ बेच डाली, लेकिन ये काम इतना भी आसान नहीं था
Jeff Bezos BiographyBook in Hindi
जमीन पर घुटनों के बल बैठकर किताबों को पैक करना पड़ता था और पार्सल देने के लिए भी खुद जेफ्फ को ही जाना पड़ता था, पैकिंग करते हुए एक दिन जेफ्फ ने अपने साथिओ से पूछा कि क्या तुम्हे पता है इस काम को और आसान करने के लिए क्या करना चाहिए
Jeff Bezos Biography in Hindi: तो एक साथी ने जवाब दिया की हमें घुटनो के नीचे तकिए रख लेने चाहिए इस बात पर जेफ बेजॉस हस पड़े और अगले ही दिन उन्होंने कुछ टेबल्स खरीद ली ताकि इन टेबलों पर इन किताबों की पैकिंग्स आसानी से की जा सके
जल्दी ही जेफ्फ की मेहनत रंग लायी वो सिर्फ 30 दिनों के अंदर ही हर हफ्ते 20000 डॉलर की कमाई होने लगी, और सन 1997 में अमेज़न अमेरिका में एक क्रांति की तरह फ़ैल गया और फिर सन 1998 आते आते जेफ्फ ने डीवीडी सॉफ्टवेयर और हर तरीके के इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट बेचना शुरू कर दिया
अमेज़न की तरफ से जेफ्फ ने खरीदारी करने का एक नया राश्ता दिखाया जिसमें ग्राहक को ऑनलाइन सामान आर्डर करना होता है और एक कंपनी का कर्मचारी आकर सामान घर दे जाता है
और इसीलिए 1999 में जेफ बेजॉस को टाइम्स अख़बार के द्वारा वर्ष के विशेष व्यक्ति के नाम पर सम्मानित किया गया
क्या आपको पता है जेफ्फ के इस बिज़नेस में लगे सुरुवाती पैसे उनके माता पिता ने दिए थे जोकि पूरे 3 लाख डॉलर्स थे
हम इंटरनेट पर नहीं हम अपने बेटे पर दांव लगा रहे है
इतनी बड़ी रकम देते हुए जेफ्फ के पिता ने जेफ्फ की माँ से पुछा था की तुम्हे पता है की इन्टरनेट क्या होता है इसपर उनकी माँ ने एक बोहोत ही खूबसूरत जवाब दिया उन्होंने कहा कि हम इंटरनेट पर नहीं हम अपने बेटे पर दांव लगा रहे है

और आखिरकार उनका ये दांव रंग लाया क्युकी अमेज़न के 6% शेयर होल्डर होने के कारण 2000 में उनके माता पिता अरबपति हो गए थे, 2007 आते आते अमेज़न ऑनलाइन सामानों की बिक्री का जाना माना ब्रांड बन चुकी था
लेकिन कंपनी में नया मोड़ जब आया जब नवंबर 2007 में अमेज़न किंडल Ebook को बाज़ार में उतारा गया जिसके माध्यम से किताबों को डाउनलोड करके पढ़ा जा सकता है, मार्केट में उतरने के 6 घंटे के अंदर ही किण्डल का सारा स्टॉक बिक गया
किंडल अमेज़न के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ क्यूंकि इसमें किताबों की शिपिंग की झंझट नहीं थी और किताबो का खर्चा भी बचता था, किंडल रीडर की वजह से ही अमेज़न ने अमेरिका की 95% EBOOK ECOMMERCE कम्पनीज पर कब्ज़ा कर लिया
और 2008 में US न्यूज़ और वर्ल्ड रिपोर्ट ने जेफ बेजॉस को अमेरिका के सर्वाधिक नेताओ मेंसे एक चुना

2013 में जेफ बेजॉस ने अमेरिका के एक न्यूज़ पेपर वाशिंगटन पोस्ट को खरीद लिया जिसके लिए उन्होंने पूरे 250 मिलियन डॉलर्स दिए, बात यही खत्म नहीं होती गूगल और UBER जैसी कई कम्पनीज में भी जेफ बेजॉस के शेयर्स है
अमेज़न प्राइम एयर
और दिसम्बर 2013 में जेफ बेजॉस ने अमेज़न प्राइम एयर को लांच करने का एलान किया जिसने drone based dilivery सिस्टम यानि सामान ग्राहकों के पास भेजने के लिए ड्रोन का उपयोग किया जायेगा
जेफ बेजॉस के हिसाब से ये ड्रोन 5 पौंड से आदिक भारी वस्तुवो को कंपनी से 10 किलोमीटर की दूरी के अंदर सिर्फ 30 मिनट में ले जाने में सक्षम होगा, अमेज़न ने अमेज़न एयर सर्विसेज का इस्तेमाल करते हुए 7 दिसम्बर 2016 को अपना पहला पार्सल अमेरिका के कैंब्रिज में सफलतापूर्वक पोहचाया
और 14 दिसम्बर 2016 को इसका ऑफिसियल वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर भी डाला, और हाल में ही आई न्यूज़ के अनुसार अमेज़न प्राइम एयर सर्विसेज पूरे अमेरिका में शुरू होने वाली है, लेकिन भारत में अमेज़न प्राइम एयर सर्विसेज कबतक सुरु होगी ये देखना दिलचस्प होगा
Jeff Bezos Biography in Hindi: जेफ बेजॉस अंतरिक्ष विज्ञान में भी काफी रुचि रखते है और इसी कारण 8 सितम्बर 2000 में AEROSPACE COMPANY BLUE ORIGIN की शुरुवात की थी, इस कंपनी का लक्षय सामान्य लोगो के लिए अंतरिक्ष यात्रा को सस्ता बनाना है BLUE ORIGIN ने 2015 में अंतरिक्ष के लिए परीक्षण उड़ानें शुरू भी करदी
2019 की सुरुवात में जेफ बेजॉस और उनकी पत्नी के बीच तलाक हो गया और ये अबतक का सबसे बड़ा तालाक कहलाया
क्युकी तलाक के पहले जेफ बेजॉस के पास अमेज़न के 16% शेयर थे जिसमे से 4% तलाक के बाद उनकी पत्नी के पास चले गए है आपको पता है उनकी पत्नी के इन चार फीसदी शेयर की वैल्यू करीब 2500000 करोड़ रूपए है
Jeff Bezos Biography
जिसकी वजह से फोर्ब्स मैगज़ीन के अनुसार उनकी पत्नी दुनिया की 20 सबसे बड़ी अमीर महिला बन गयी है वही दुनिया के सभी अमीरों की गिनती में 23 नंबर पर आ गयी है
Jeff Bezos Biography in Hindi: आपको पता है आय के अनुसार से अमेज़न दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट ईकॉमर्स कंपनी है और इसमें आजके समय में लागग 650000 कर्मचारी काम कर रहे है और साथ ही ये दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेलर कंपनी मेसे एक है
जेफ बेजॉस के द्वारा कही गयी कुछ रोचक और महत्वपूर्ण बाते
यदि आप हर साल, अपने द्वारा किये जाने वाले प्रयोगों को दोगुना करदे, तो आप अपनी अविष्कारशीलता को दोगुना कर देंगे
मेरा मन्ना है की यदि आप कुछ नया करने जा रहे है तो आपको गलत समझे जाने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए
एक बड़ी गलती जो लोग करते है वो है अपने ऊपर किसी रुचि को थोपने का प्रयास करना आप अपने जुनून को नहीं चुनते बल्कि आपका जूनून आपको चुनता है
जानते है अगर आप एक कस्टमर को दुखी करते है तो वो 5 दोस्तों को नहीं बल्कि ये बात अपने 5000 दोस्तों को बताएगा
हम चीज़ों को सिर्फ इसलिए नहीं करना चाहते क्युकी हम उन्हें कर सकते है हम वयर्थ में कुछ भी नहीं करना चाहते
ऐसी चीज़े खोजना काफी मुश्किल है जो ऑनलाइन नहीं बिक सकती
जेफ बेजोस की पुस्तकों की सूची
- “Built to Last: Successful Habits of Visionary Companies” by Jim Collins and Jerry Porras
- “Good to Great: Why Some Companies Make the Leap … and Others Don’t” by Jim Collins
- “Memos from the Chairman” by Alan C. Greenberg
- “Sam Walton: Made in America” by Sam Walton
- “The Innovator’s Dilemma” by Clayton Christensen
- “The Mythical Man-Month” by Frederick P. Brooks Jr.
- “The Remains of the Day” by Kazuo Ishiguro
- “Creation: Life and How to Make It” by Steve Grand
- “The Goal: A Process of Ongoing Improvements” by Eliyahu Goldratt
- “Data-Driven Marketing: The 15 Metrics Everyone in Marketing Should Know” by Mark Jeffery
- “The Black Swan: The Impact of the Highly Improbable” by Nassim Nicholas Taleb
Famous Jeff Bezos quotes
सफलता के बारे में
“I knew that if I failed I wouldn’t regret that, but I knew the one thing I might regret is not trying.”
“If you do build a great experience, customers tell each other about that. Word of mouth is very powerful.”
“In business, what’s dangerous is not to evolve.”
“The common question that gets asked in business is, ‘why?’ That’s a good question, but an equally valid question is, ‘why not?’”
एक ब्रांड के निर्माण के बारे में
“A brand for a company is like a reputation for a person. You earn reputation by trying to do hard things well.”
“Your brand is what other people say about you when you’re not in the room.”
“The best customer service is if the customer doesn’t need to call you, doesn’t need to talk to you. It just works.”
“A company shouldn’t get addicted to being shiny, because shiny doesn’t last.”
जेफ बेजोस कार संग्रह
- Ferrari Pininfarina Sergio ($3 million)
- Bugatti Veyron Mansory ($3.4 million)
- W Motors Lykan Hyper Sport ($3.4 million)
- Koenigsegg CCXR Trevita ($4.8 million )
- Lamborghini Veneno ($4.5 million)
अपना नॉलेज बढ़ाने के लिए और इसी तरह की ज्ञानवर्धक जानकारियां पाने के लिए आप हमारी वेबसाइट को निचे दिए बॉक्स में अपना ईमेल डालके सब्सक्राइब कर सकते है
यह भी पढ़े
Self Reliant Meaning In Hindi – जाने आत्मनिर्भर कैसे बने
Ikigai Book Summary In Hindi – लंबे और सुखी जीवन के लिए जापानी रहस्य
Ashish Chanchlani Biography In Hindi
Virat Kohli Biography In Hindi
Miss Florence Nightingale History In Hindi – जाने क्यों मनाते है नर्स दिवस
अगर ये Jeff Bezos की Biograph आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करने न भूलें अगर इस आर्टिकल में कुछ गलतियां या आपके कुछ सुझाव है तो हमें कमेंट करके बताये