
NEFT RTGS IMPS UPI Difference in Hindi
NEFT RTGS IMPS UPI Difference in Hindi: ऑनलाइन बैंकिंग करते समय जब आप एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा भेज रहे होते है उस समय सभी एक सवाल पर अटक जाते है की ये NEFT होगा RTGS होगा या IMPS होगा और साथ साथ हम आज जानेगे UPI क्या होता है और कैसे काम करता है पैसो का ऑनलाइन लेन देन करते समय और इनका क्या फायदा होता है तो दोस्तों आज के आर्टिकल में हम इन्ही तीन बातो (NEFT, RTGS, IMPS) के बारे में जानने वाले है स्वागत है आपका ज्ञान वर्ल्ड में मै हु आपके साथ अजीत ठाकुर चलिए शुरू करते है
NEFT RTGS IMPS UPI DIFFERENCE
ऑनलाइन बैंकिंग आजकल हम सभी करने लगे है जो लोग कुछ सालो पहले ऑनलाइन बैंकिंग करते हुए डरते थे वो सभी आज ऑनलाइन बैंकिंग कर रहे है लेकिन क्या आपको पता है NEFT, RTGS, IMPS, और UPI क्या होता है और इनके क्या काम होते है
NEFT, RTGS, IMPS, और UPI इन चारो की मदद से हम किसी भी समय देश के किसी भी कोने में पैसे भेज या किसी से पैसे ले सकते है
ये बात तो हम सभी जानते है चलिए शुरू करते है और जानते है NEFT क्या होता है

WHAT IS NEFT
What is NEFT Transfer: NEFT का फुल फॉर्म होता है NATIONAL ELECTRONIC FUND TRANSFER इसकी शुरुवात भारत में 2005 में हुई थी और तबसे लेकर अबतक इसमें काफी बदलाव भी आ चुके है जब NEFT की शुरुवात हुई थी तब हम सभी बैंक के वर्किंग हॉर्स में ही NEFT द्वारा पैसो का लेन देन कर सकते थे और जिस दिन बैंक बंद होते थे उस दिन NEFT ट्रांसक्शन काम नहीं करता था
लेकिन जनवरी 2020 से अब आप NEFT द्वारा पैसो का लेन देन 24 घंटे कर सकते है मतलब आप किसी भी समय पैसो का देन कर सकते है चाहे बैंक बंद हो ही क्यों न हो
अगर हम इसकी खास बातो को जाने तो NEFT द्वारा पैसो के लेन देन में पैसो की कोई लिमिट नहीं है मतलब NEFT की मदद से आप जितना मन चाहे उतना पैसा किसी को भेज सकते है या किसी से ले सकते है
NEFT के एक बात होती है वो की NEFT की मदद से पैसे भेजने पर जो पैसे आपने भेजे है वो कम से कम 2 घंटे में दूसरे इंसान तक पहुंचते है मतलब अगर आपने 2 बजे किसी को पैसे भेजे है तो तो उस पैसो को दूसरे तक पहुंचने में कम से कम 2 घंटे का समय लगेगा
क्युकी NEFT जो है वो BATCHES में पैसे ट्रांसफर करता है हर आधे घंटे में जिसने भी लोग NEFT की मदद से पैसो का लेन देन करते है उनका एक BATCH बनाया जाता है और फिर उससे ट्रांसफर किया जाता है चलिए अब जानते है RTGS क्या होता है
WHAT IS RTGS
What is RTGS Transfer: RTGS का मतलब होता है REAL TIME GROSS SETTLEMENT मतलब जैसा नाम वैसा काम यानि जैसे ही आप पैसे ट्रांसफर करेंगे उसी टाइम वो पैसे दूसरे में बैंक कहते में चले जायँगे
NEFT से पैसे ट्रांसफर करने में 2 घंटे का समय लगता है लेकिन RTGS में पैसे तुरंत ट्रांसफर हो जाते है लेकिन RTGS द्वारा ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर में एक शर्त होती है की आप 2 लाख या 2 लाख से अधिक पैसे ही RTGS ट्रांसक्शन में भेज सकते है
आप बैंक में जाकर भी RTGS मॉनी ट्रांस्फर कर सकते है लेकिन शर्त ये है की आपको कम से कम 2 लाख या उस से अधिक रकम भेजने होंगे
एक और बात जिस दिन बैंक बंद होंगे उस दिन आप RTGS मनी ट्रांसफर नहीं कर पायंगे अब जानते है तीसरे मनी ट्रांसफर के ऑप्शन IMPS के बारे में
WHAT IS IMPS
What is IMPS Transfer: IMPS का मतलब होता है IMMEDIATE PAYMENT SERVICE इसमें भी आप तुरंत किसी भी अकाउंट में पैसे भेज सकते है लेकिन आपके मन में सवाल आ रहा होगा की RTGS और IMPS में क्या फर्क है
RTGS और IMPS में फर्क होता है की आप कितना पैसा ट्रांसफर करना चाहते है RTGS में आप 2 लाख या 2 लाख से ज्यादा की रकम ट्रांसफर कर सकते है लेकिन IMPS के मनी ट्रांसफर में आप 2 लाख से कम की रकम ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते है
IMPS मनी ट्रांसफर 24 घंटे सातो दिन चलता है मतलब अगर बैंक बंद है तब भी आप IMPS मनी ट्रांसफर कर सकते है किसी भी समय बस 2 लाख से ज्यादा की रकम आप ट्रांसफर नहीं कर सकते अगर 2 लाख से ज्यादा की रकम आपको भेजनी है तो आपको RTGS या NEFT द्वारा मनी ट्रांसफर करना पड़ेगा
साथ साथ आपको ये भी बताता चालू की IMPS द्वारा मनी ट्रांसफर में बैंक आपसे कुछ रूपए चार्ज करेगा उसी के विपरीत NEFT और RTGS में बैंक द्वारा कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता है
अब तक मै आपको ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर के तीन तरीके बता चूका हु चलिए अब जानते है चौथा नया तरीका जिससे आजकल हर व्यक्ति इस्तेमाल करता है
WHAT IS UPI
UPI नाम तो आप[ सभी ने सुना ही होगा UPI का मतलब होता है UNIFIED INTERFACE सभी बैंक के आप में आपको UPI का एक ऑप्शन मिलेगा जब भी आप किसी को पैसे ट्रांसफर करेंगे NEFT, RTGS, या IMPS की मदद से तो आपको दूसरे व्यक्ति के अकाउंट की डिटेल डालनी पड़ेगी जैसे बैंक अकाउंट नंबर बैंक फस्क कोड बैंक ब्रांच नाम लेकिन आप इन सभी झंझट में नहीं पड़ना चाहते है और आप किसी को पैसे भेजना चाहते है और दूसरे व्यक्ति के पास एक UPI ID है तो आप भी अपना एक UPI ID बनाइये और आपके VIRTUAL UPI ID से तुरंत दूसरे व्यक्ति तक पैसे पहुंच जायँगे
What is Virtual Payment Address: देखा जाये तो UPI बैंक से जुड़ा एक VIRTUAL ID होती है यानि आपको हमेशा अपने बैंक का अकाउंट नंबर याद रखने की जरुरत नहीं है UPI अप्प में अकाउंट बनाने के बाद एक आसान सी ID बन जाती है, जैसे अगर मै UPI ID बनाना चाहु तो मेरे नाम के साथ मेरे बैंक अकाउंट नंबर के साथ UPI जुड़कर एक ID बन जाती है जिससे UPI कहा जाता है ये ID आप किसी के साथ भी शेयर कर सकते है
NPCI (National Payments Corporation of India) द्वारा UPI बनाया गया है जितने भी ऑनलाइन पैसो का लेन देन है जैसे NEFT, RTGS, या IMPS इन सभी के पीछे भी NPCI का ही हाथ है और अब NPCI द्वारा पैसे का लेन देन करने का नया ऑप्शन आया है जिसे हम सभी UPI के नाम से जानते है
WHAT IS UPI MONEY TRANSFER
WHAT IS UPI PAYMENT: UPI के द्वारा आप सिर्फ एक बैंक से दूसरे बैंक में ही पैसे नहीं ट्रांसफर कर सकते है बल्कि किसी तरह की खरीदारी में भी UPI का इस्तेमाल किया जा सकता है मतलब किसी तरह का भी पेमेंट हो आप उससे UPI की मदद से आसानी से कर सकते हैं
लेकिन एक बात का ध्यान रहे UPI ID के साथ साथ एक UPI पिन भी बनता है इस UPI पिन का इस्तेमाल काफी समझदारी से करे क्युकी इस पिन के इस्तेमाल से लोगिओ के साथ हजारो का फ्रॉड भी हो रहा है इसलिए आपअपनी UPI ID सभी के साथ शेयर करे लेकिन UPI पिन नहीं
आपको बतादू UPI द्वारा पैसो का लेन देन इतना लॉकडाउन में इतना ज्यादा हुआ की जुलाई 2020 में करीब 3 लाख ट्रांसक्शन UPI द्वारा हुई है
UPI द्वारा पैसो के लेन देन में कोई चार्ज नहीं लगता है रोजाना UPI के जरिये आप 1 लाख तक की ट्रांसक्शन कर सकते है
एक बात मै आपको दुबारा बतादू कभी भी पैसे लेते समय UPI पिन का इस्तेमाल नहीं किया जायेगा लेकिन जब कभी भी आप UPI द्वारा किसी को पैसे भेजेंगे उस वक़्त आपको UPI पिन का इस्तेमाल करना है तो याद रहे सिर्फ पैसे भेजते समय ही UPI पिन का इस्तेमाल करे और अपना UPI किसी को न बताये और धोखाधड़ी से बचे
NEFT RTGS IMPS UPI
इसलिए अच्छा ऑप्शन है UPI लेकिन फ्रॉड होने का भी काफी डर होता है लेकिन सिर्फ तब जब आप किसी को अपना UPI पिन बताते है है तो ध्यान रहे UPI द्वारा पैसे लेते समय किसी को UPI पिन न बताना है न उसका इस्तेमाल करना है
तो उम्मीद करता हु पैसो के लेन देन के ये चार तरीके आप अच्छे से समझ गए होंगे तो ज्ञान की बात में मै आपसे फिर मिलूंगा अगले ज्ञान से जुड़े आर्टिकल में अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया होतो आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और डेली इसी तरीके के आर्टिकल्स के लिए निचे दिए बॉक्स में अपना ईमेल डालकर वेबसाइट को सब्सक्राइब करे आपका बहुमूल्य समय देने के लिए बहोत बोहोत धन्यवाद
Sir ,
I am Pravesh Kumar from Bihar Purnea district,
really like your GYAN WORLD WEB SITE . LOV U
N THANKS
Thank You So Much
Share With Your Friend