
Reason For Celebrating Diwali in Hindi
Importance of Diwali Festival in Hindi: दिवाली तो हम कई सालो से मना रहे है और हम सभी यह भी जानते है की श्री राम के अयोध्या में वापसी के कारण हम सभी दिवाली का त्यौहार मनाते है, आज के आर्टिकल में हम जानने वाले है की किस तरह देश के अलग अलग कोनो में दिवाली मनाने की अलग अलग वजह मानी जाती है – Reason For Celebrating Diwali in Hindi
इन सभी अलग अलग बातो के साथ अलग अलग कहानिया भी जुडी है हमारी जनरेशन इन दिनों दिवाली और भाई दूज जैसे त्यौहार तो मनाती है लेकिन इनसे जुडी कहानिया कही खो सी गयी है

- साउथ इंडिया की कई जगहों पर नरकासुर के वध के कारण दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है नरकासुर एक राक्षस था जिसने इन्द्र भगवन के माँ के ताज को चुरा लिया था इन्द्र परेशान होकर श्री कृष्ण के पास जाते है और उनसे विनती करते है की वो उन्हें इस दुविधा से निकाले, इसके बाद श्री कृष्ण सत्य भगवान् के साथ मिलकर स्वर्ग में जाते है और नरकासुर का वध करने के लिए तैयार रहते है पर चलता है की नरकासुर को वरदान मिला हुआ है की नरकासुर को उनकी माँ के द्वारा ही मारा जा सकता है
और ऐसा माना जाता है की सत्य भगवान कोई और नहीं बल्कि नरकासुर की माँ ही थी नरकासुर सत्य भगवान के द्वारा मारा है और श्री कृष्ण खोया हुआ ताज इन्द्र भगवन की माँ को दे देते है इसी तरह बुराई के ऊपर अच्छाई की जीत के रूप में साउथ इंडिया में दिवाली मनाई जाती है - देश के बहुत से हिस्सों में श्री राम के अयोध्या में वापसी के कारण दिवाली मनाई जाती है 14 वर्षो का वनवास और रावण का वध करके श्री राम सीता और लक्ष्मण के साथ अयोध्या में वापसी करते है उनके लौटने की ख़ुशी में अयोध्या को सजाया जाता है इसी दिन से देश भर में दीये जलाकर दिवाली मनाने की प्रथा शुरू हो गयी
- महाभारत के अनुसार जब पांडव भाई 12 वर्षो के बाद वापस हस्तिनापुर लौटे थे तो वो दिन दिवाली का ही था उस दिन हस्तिनापुर के वासियो ने उनके लौटने की ख़ुशी में पूरे नगर में सजावट की थी और दीये जलाकर पूरे सहर को प्रकाशित किया था
- Reason For Celebrating Diwali in Hindi: ऐसा कहा जाता है की एक राजा था और उसका एक बेटा था जिसके लिए ये कहा गया था की अपनी शादी के एक दिन बाद वो मारा जायेगा राजा आखिर में अपने बेटे की शादी करवा देते है और उसकी पत्नी को भी उसके बारे में पता चल जाता है जिस वजह से पत्नी उनकी जान बचाने के लिए सोच विचार करने लगती है रात को जब यमराज उनके पति को लेने आते है तब वो पूरे घर को दिए की मदद से जगमगा देती है
और अपने घर का सारा सोना अपने घर के बहार रख देती है यमराज को लेने के लिए साप के रूप में आते है तो सोने और लाइट्स की चमक के कारण यमराज को दिखना बंद हो जाता है और वो उसके बिना ही लौट जाते है इसी तरह वो अपनी पति की जान बचने में सक्षम रहती है वह यमराज को बचाने के लिए घर के बाहर दीया भी जलाती है जिसे यमदीपक के नाम से जाना जाता है - Reason For Celebrating Diwali in Hindi: यामी और यमा दो जुड़वा भाई बहन थे जो एक दूसरे के काफी करीब थे और ऐसा कहा जाता है की यमा और यामी की जो माँ थी उन्हें सूर्य की गर्मी नहीं मिलती थी और इसी कारण वह खुद से छाया का निर्माण करती रही लेकिन इस बारे में सूर्य देव को नहीं पता था एक दिन मतभेद के कारण चाय शार्प देती है और यमा की मृत्यु हो जाती है
यमा धरती पर पहले ऐसे वयक्ति थे जिनकी मृत्यु हुई थी और मृत्यु के बाद वो भगवान में बदल गए थे इसके बाद यमा साल में एक बार वापस आते है अपनी बहन से मिलने और इसी प्रथा के कारण भाई दूज का त्यौहार मनाया जाता है - दिवाली का दिन सीखो के लिए भी महत्वपूर्ण माना जाता है इसी तीसरे सिख गुरु अमर दास ने ये तय किया था की दिवाली के दिन सभी अपने गुरु से आशीर्वाद लेने आ सकेंगे और वर्ष 1619 में गुरु हरगोबिंद सिंह को रिहाई मिली थी जिस कारणसिख समुदाय में जश्न मनाया गया था

इसके अलावा 1577 में दिवाली के दिन ही गोल्डन टेम्पल की नीव भी रखी गयी थी
दिवाली को मनाये जाने की एक वजह यह भी है की हिन्दू धर्म में इसे नए साल रूप में माना जाता है इस दिन सभी बिजनेसमैन अपने सभी कर्जो और उधारी को चुकाकर एक नयी शुरुवात करते है
अंत में ये कहा जा सकता है की भारत में दिवाली का त्यौहार सबसे बड़ा त्यौहार है देश के अलग अलग कोनो में इसे मनाने की अलग अलग वजह है वजह कुछ भी हो लेकिन कहना पूरी तरह से गलत नहीं होगा की दिवाली देश की जनता को एक जुट लाकर खड़ा करती है
About Author
AJeet
नमस्ते मेरा नाम अजीत ठाकुर ज्ञानवर्ल्ड में आपका स्वागत है, मै पिछले 4 सालो से कंप्यूटर सॉफ्टवेयर टीचर हूँ और साथ ही ज्ञानवर्ल्ड वेबसाइट का लेखक हूँ। मेरा उद्देशय और इस वेबसाइट के माध्यम से ज्ञानवर्धक जानकारियां उपलब्ध करवाना है जो विभिन्न विषयो में आपका ज्ञान बढ़ाएगी। उम्मीद करता हूँ आपको यह एजुकेशनल वेबसाइट पसंद आएगी
दिवाली भारत की आत्मा और महान संस्कृति का बोध कराने वाला त्यौहार है। हिंदी भाषा में लिखा दिवाली पर लेख बहुत सुन्दर लगा। हिंदी लेखन का प्रयास सदैव जारी रखियेगा। धन्यवाद !
keeps time perfectly and i’ve received many compliments from my friends.