Today Current Affair 12 June 2021: हेलो स्वागत है आपका ज्ञानवर्ल्ड में मै हु अजीत ठाकुर आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे आज के करंट अफेयर्स से कौन कौन से सवाल बनाये जा सकते है और उनके सही जवाब क्या होंगे साथ साथ आपको आर्टिकल के आखिर में एक सवाल भी पूछा जायेगा जिसका जवाब आपको हमें कमेंट करके बताना होगा तो आइये शुरू करते है आज से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स जो आपका ज्ञान बढ़ाएगी। 11 June 2021 Current Affair
Today Current Affair 12 June 2021
Question One
इनमे से किस देश बिटकॉइन को कानूनी मान्यता देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है ?
- अल सल्वाडोर
- ग्वाटेमाला
- निकारागुआ
- जमैका
Answer
अल सल्वाडोर क्रिप्टोकोर्रेंसी बिटकॉइन को कानूनी मान्यता देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है, अब तक किसी देश ने इसे अपनी वैध करेंसी नहीं घोषित घोषित किया था। अल सल्वाडोर अब आधिकारिक रूप से पहला देश बन गया है की जहा बिटकॉइन को किसी भी सौदे के लिए कानूनी करेंसी के तौर पर मान्यता मिल गयी है। अल सल्वाडोर की संसद में बिटकॉइन को 62 की तुलना में 84 वोटो से मंजूरी दे दी गयी है।
Question Two
इनमे से किस अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर एवं 1998 एशियाई खेलो के स्वर्ण पदक विजेता का निधन हो गया है ?
- राहुल सचदेवा
- डिको सिंह
- मोहन अग्रवाल
- प्रमोद सिंह
Answer
दिग्गज मुक्केबाज डिको सिंह का निधन हो गया वर्ष 1998 एशियन गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट डिको सिंह लिवर कैंसर से झूझ रहे थे, वर्ष 2017 से ही उनका उपचार चल रहा था। मणिपुर के रहने वाले डिको सिंह को वर्ष 1998 में अर्जुन पुरुष्कार और 2013 में पद्म श्री से नवाजा गया था। डिको सिंह ने 1997 में अपना इंटरनेशनल बॉक्सिंग डेब्यू किया था।
Question Three
भारत के इनमे से किस राज्य को एनीमिया मुक्त भारत सूचकांक की 2020-2021 की रिपोर्ट में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है ?
- बिहार
- झारखण्ड
- मध्य प्रदेश
- उत्तर प्रदेश
Answer
मध्य प्रदेश को एनीमिया मुक्त भारत सूचकांक की 2020-2021 की रिपोर्ट में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है, एनीमिया मुक्त भारत सूचकांक 2020-21 की राष्ट्रिय रैंकिंग में हिमाचल प्रदेश ने 57.1 स्कोर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। एनीमिया मुक्त भारत सूचकांक के स्कोर कार्ड में हिमाचल वर्ष 2018-19 में 18वें स्थान पर था।
Today Current Affair 11 June 2021
Question Four
बंगाल के किस पूर्व क्रिकेटर का 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ?
- अनिल कुंबले
- वीवीएस लक्ष्मण
- मुरली विजय
- रवि बनर्जी
Answer
बंगाल के पूर्व क्रिकेटर रवि बनर्जी का लम्बी बीमारी के बाद 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया, यह जानकारी बंगाल क्रिकेटर संघ ने दी। बनर्जी 1969-70 से 1974-75 के बिच बंगाल के लिए दस प्रथम श्रेणी मैच खेले थे।
Question Five
हाल ही में उत्तर प्रदेश कैडर के किस पूर्व आईएएस अधिकारी को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है ?
- अनूप चंद्र पांडेय
- राहुल सचदेवा
- कमल त्यागी
- मोहन कुमार पांडेय
Answer
उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अफसर अनूप चंद्र पांडेय को 08 जून 2021 को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है, अनूप चंद्र पांडेय का जन्म 15 फरवरी 1959 को पंजाब के चंडीगढ़ में हुआ था। उन्होंने मकैनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर की डिग्री हासिल। वे 1984 बैच के आईआएस अफसर रहे है, जो 31 अगस्त 2019 को सेवानिवृत्त हुए। उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रटरी रह चुके सेवानिवृत्त आईएएस अनूप चादर पांडेय 37 वर्षो तक यूपी में अलग अलग पदों पर कार्यरत रहे।
Question Six
किस राज्य सरकार ने हाल ही में मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के प्रारूप को मंजूरी दे दी है ?
- पंजाब
- असम
- राजस्थान
- बिहार
Answer
राजस्थान सरकार ने हाल ही में मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के प्रारूप को मंजूरी दे दी है, इस योजना के तहत कृषि उपभोक्ताओं को हर महीने एक हजार रूपए अनुदान देने का प्रावधान है। इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा मीटर्ड कृषि उपभोक्ताओं को बिजली के बिल पर प्रतिमाह एक हजार रूपए और अधिकतम 12 हजार रूपए प्रति वर्ष का अनुदान दिया जायेगा इससे प्रतिवर्ष 1450 करोड़ रूपए का वित्तीय भर आएगा।
Daily Current Affairs
Question Seven
रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत के सकल घरेलु उत्पाद (GDP) के विकास के अनुमान को 11 प्रतिशत से घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है ?
- 7.5 प्रतिशत
- 6.5 प्रतिशत
- 8.5 प्रतिशत
- 9.5 प्रतिशत
Answer
रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत के सकल घरेलु उत्पाद (GDP) के विकास के अनुमान को 11 प्रतिशत से घटाकर 9.5 प्रतिशत कर दिया है। रेटिंग एजेंसी ने कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के कारण निजी खपत और निवेश पर पड़े प्रभाव के चलते जीडीपी ग्रोथ के अनुमान में कटौती की है।
Question Eight
विश्व किट दिवस (World Pest Day) इनमे से किस दिन मनाया जाता है ?
- 10 जनवरी
- 12 मार्च
- 6 जून
- 15 अप्रैल
Answer
प्रत्येक वर्ष, विश्व कीट दिवस 6 जून को मनाया जाता है, यह कीट प्रबंधन के बारे में जागरूकता फ़ैलाने कीट प्रबंधन औद्योगिकियो में हाल के विकास के बारे विवरण साझा करने और वर्तमान कीट खतरों के बारे में रिपोर्ट दिखाने के लिए विश्व स्टार पर मनाया जाता है, पहला विश्व कीट दिवस 2017 में मनाया गया था।