Today Current Affair 19 May 2021: हेलो स्वागत है आपका ज्ञानवर्ल्ड में मै हु अजीत ठाकुर आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे आज के करंट अफेयर्स से कौन कौन से सवाल बनाये जा सकते है और उनके सही जवाब क्या होंगे साथ साथ आपको आर्टिकल के आखिर में एक सवाल भी पूछा जायेगा जिसका जवाब आपको हमें कमेंट करके बताना होगा तो आइये शुरू करते है आज से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स जो आपका ज्ञान बढ़ाएगी।
Today Current Affair 20 May 2021
QUESTION ONE
निम्न में से किस राज्य सरकार ने कोरोना पीड़ित पत्रकारों को मुफ्त इलाज करवाने की घोषणा की है ?
- बिहार
- मध्य प्रदेश
- झारखण्ड
- राजस्थान
ANSWER
मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना पीड़ित पत्रकारों को मुफ्त इलाज करवाने की घोषणा की है, सरकार ने तय किया है प्रदेश में अगर कोई पत्रकार या उसके परिवार का कोई सदस्य कोरोना पीड़ित होता है तो उनका इलाज सरकार करवाएगी। खास बात ये है की इस फैशले में अधिमान्य और गैर अधिमान्य दोनों पत्रकार शामिल है, इस योजना में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल के संपादकीय विभाग में काम कर रहे सभी पत्रकार, डेस्क में पदस्थ पत्रकार साथी, कैमरामैन, फोटोग्राफर सभी को शामिल किया जायेगा।
QUESTION TWO
भारतीय मूल की निम्न में से किस महिला को वाइट हाउस का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया है ?
- नीरा टंडन
- मीरा चोपड़ा
- कोमल अग्रवाल
- सुनीता टंडन
ANSWER
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय मूल की नीरा टंडन को वाइट हाउस के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में नामित किया है। इससे पहले उन्हें बाइडन द्वारा प्रबंधन एवं बजट कार्यालय के नेतृत्व करने के लिए चुना गया था लेकिन विरोध के बिच मार्च में उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया था। नीरा टंडन पहले अमेरिका स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्रालय में स्वास्थ्य सुधारो की वरिष्ठ सलाहकार रह चुकी है।
Today Current Affair
QUESTION THREE
निम्न में से किस देश का जुरोंग रोवर 7 महीने की अंतरिक्ष यात्रा पूरी करने के बाद मंगल ग्रह पर सफलतापूर्वक लैंड किया गया है ?
- नेपाल
- रूस
- चीन
- भारत
ANSWER
चीन का जुरोंग रोवर 7 महीने की अंतरिक्ष यात्रा पूरी करने के बाद मंगल ग्रह पर सफलतापूर्वक लैंड किया गया है। चीन मंगल पर सफलतापूर्वक रोवर भेजने वाला दुनिया का दूसरा देश बन गया है। जुरोंग नाम चीन के अग्नि देवता के नाम पर रखा गया है। अमेरिका इससे पहले सफलतापूर्वक नौ बार अपने अंतरिक्ष यान को मंगल ग्रह पर उतार चूका है यही नहीं, वह ग्रह पर यान के संचालन में भी सफल रहा है।
QUESTION FOUR
निम्न में से किसने मिस यूनिवर्स 2020 का खिताब अपने नाम किया है ?
- जूलिया गामा (ब्राजील)
- एंड्रिया मेजा (मैक्सिको) =
- एडलाइन कैस्टेलिनो (भारत)
- इनमे से कोई नहीं
ANSWER
मेक्सिको की एंड्रिया मेजा को मिस यूनिवर्स 2020 का खिताब मिला है। अंतिम दो प्रतियोगी में ब्राजील की जूलिया गामा और मेक्सिको की एंड्रिया मेजा रही थी। एंड्रिया मेजा को पूर्व मिस यूनिवर्स जोजिबिनी तुनजी ने मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया। आपको बतादे की साल 2019 में दक्षिण अफ्रीका की जोजिबिनी तुनजी मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करने वाली पहले अश्वेत महिला थी।
QUESTION FIVE
विश्व दूरसंचार दिवस (WORLD TELECOM DAY) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है ?
- 17 मई
- 10 जनवरी
- 12 मार्च
- 15 जुलाई
ANSWER
विश्व दूरसंचार दिवस (WORLD TELECOM DAY) प्रत्येक वर्ष 17 मई को मनाया जाता है इस दिन को मनाने का उदेश्य दूरदराज के इलाको में रहने वालो लोगो को सूचना और संचार प्रौद्योगिकी सुलभ कराना है। इस दिन का मुख्य उदेश्य इंटरनेट, टेलीफोन और टेलीविज़न के द्वारा तकनिकी दूरियों को कम करना और आपसी संचार संपर्क को बढ़ाना है।
Today Current Affair 19 May 2021
QUESTION SIX
निम्न में से किस राज्य सरकार ने कोरोना कहर से बेसहारा हुए बच्चो की पढाई एवं बुजुर्गो की देखरेख का खर्चा उठाने की घोषणा की है ?
- बिहार
- झारखंड
- दिल्ली
- कर्नाटक
ANSWER
दिल्ली सरकार ने कोरोना कहर से बेसहारा हुए बच्चो की पढाई एवं बुजुर्गो की देखभाल का खर्चा उठाने की घोषणा की है, मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा की वैसे बुजुर्गो जिनके जवान बच्चे अब नहीं रहे और अब घर चलने वाला कोई नहीं है, जिनके घरो में कमाने वाला कोई नहीं है उन बुजुर्गो की दिल्ली सरकार मदद करेगी। मुख्यमंत्री केजरीवाल जी ने यह भी बताया की दिल्ली में संक्रमण की दर घटकर 32 फीसदी पर आ गयी है।
इस सवाल का आंसर कमेंट करके बताये
विश्व कृषि पर्यटन दिवस (वर्ल्ड अग्रि – टूरिज्म डे) किस दिन मनाया जाता है ? थिंक बिफोर आंसर 🙂
10 जनवरी
12 अगस्त
14 नवंबर
16 मई
हीं पता तो इंतजार करो कल सुबह अगली पोस्ट का बाकि आर्टिकल को शेयर करो ऐसे ही डेली करंट अफेयर ईमेल में प्राप्त करने के लिए निचे दिए बॉक्स में ईमेल आईडी डालकर वेबसाइट को हिस्सा बने। कल मिलते है Today Current Affair 20 मई 2021 के अगले आर्टिकल में