रूजवेल्ट ने इस भालू को नहीं मारा , लेकिन उन्होंने भालू का चित्र कागज़ पर उतार लिया। इसके बाद 16 नवंबर 1902 को एक कार्टून आर्टिस्ट क्लिफोर्ड बेरिमैन ने इस पूरी घटना का कार्टून बना डाला, जो अमेरिका के एक प्रतिष्ठित अखबार में छप गया। इस कार्टून पर मॉरिस मिकटॉम नाम के एक रूसी शख्स की नजर पड़ी, जो ब्रुकलिन में दिन में टॉफियां बेचा करता था और रात को अपनी पत्नी के साथ मिलकर बच्चों के लिए सॉफ्ट टॉय बनाता था।